Indore में अर्चना तिवारी जैसा एक और केस, 22 साल की श्रद्धा रहस्यमयी तरीके से 60 घंटे से लापता

News Tak Desk

इंदौर में 22 साल की श्रद्धा तिवारी अचानक रहस्यमयी तरीके से लापता हो गई है. 60 घंटे से उसका कोई पता नहीं चल पाया है. पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है और सर्च ऑपरेशन चला रही है.

ADVERTISEMENT

Indore missing girl, Shraddha Tiwari news, Indore girl missing case, Archana Tiwari missing, Indore police search इंदौर लड़की लापता
तस्वीर: श्रद्धा तिवारी.
social share
google news

इंदौर में एक बार फिर बहुचर्चित अर्चना तिवारी जैसा एक और मामला सामने आया है. यहां एक 22 साल की लड़की अचानक गायब हो गई. पिछले 60 घंटे से श्रद्धा तिवारी का कुछ पता नहीं चल पा रहा है. इस मामले में परिजनों ने श्रद्धा के लापता होने को लेकर एमआईजी पुलिस स्टेशन पर मामला दर्ज कराया है. 

पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. श्रद्धा की तलाश के लिए पुलिस कई सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है. अभी तक पुलिस को श्रद्धा के घर के पास लगे एक सीसीटीवी में वो जाते हुए नजर आ रही है. हैरानी की बात ये है कि श्रद्धा अपना फोन भी घर पर ही छोड़ कर गई है. 

फिलहाल शुरुआती जांच में पुलिस की माने तो परिजनों से नाराजगी के कारण ही श्रद्धा ने ऐसा कदम उठाया है. पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है और जल्द ही श्रद्धा का पता चल जाएगा. 

यह भी पढ़ें...

आपको बता दें कि हाल ही में 7 अगस्त को इंदौर से अपने भाई को राखी बांधने के लिए निकली जज की तैयारी करने वाली अर्चना तिवारी भी कुछ रहस्यमयी तरीके से गायब हुई थी. 12 दिनों तक पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया था, जिसके बाद रेलवे पुलिस ने उसे नेपाल बॉर्डर से बरामद किया था. 

यह भी पढ़ें: 

archana tiwari missing case : पटवारी से शादी या लव एंगल ? अर्चना ने क्यों रची ऐसी साजिश की चकराई पुलिस
 

    follow on google news