इंदौर से ट्रेन में बैठने के बाद बीच रास्ते में गायब हुई अर्चना तिवारी, भाई ने बताई असली कहानी
इंदौर से कटनी जा रही अर्चना तिवारी नर्मदा एक्सप्रेस में सफर के दौरान भोपाल के पास रहस्यमय तरीके से लापता हो गई. परिवार और पुलिस लगातार तलाश में जुटे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है.
ADVERTISEMENT

इंदौर के कटनी की रहने वाली अर्चना तिवारी 7 अगस्त की रात अपने घर यानी कटनी जाने के लिए इंदौर से नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हुई थीं, लेकिन भोपाल स्टेशन के आसपास वह अचानक लापता हो गईं.
जब दो दिन बाद भी अर्चना घर नहीं पहुंची तो परिवारवलों को चिंता हुई और उन्होंने पुलिस में इस बात की जानकारी दी. तब से आजतक 9 दिन हो गए हैं लेकिन अर्चना का पता नहीं चल पाया है.
भाई ने बताया कब हुई थी फोन पर बात
उनके भाई अभय तिवारी ने बताया कि अर्चना की शाम 5:15 बजे तक अपनी मां से फोन पर बात हुई थी, लेकिन उसके बाद उनका मोबाइल लगातार स्विच ऑफ आ रहा है.
यह भी पढ़ें...
भाई अभय ने बताया कि ट्रेन रुकने के बाद परिवारवालों को उसका बैग मिला है, लेकिन उसमें फोन, पर्स या कोई और सामान नहीं थी. अर्चना के भाई ने बाताया कि उसका परिवार पूरी तरह परेशान है. अर्चना को कटनी की बेटी कहकर सोशल मीडिया पर भी तलाश जारी है और इनाम की घोषणा भी की गई है.
पुलिस अलग अलग एंगल से कर रही है जांच
वहीं पुलिस, जीआरपी और साइबर टीम भी कई अलग-अलग एंगल से इस मामले की जांच कर रही है, लेकिन अब तक कोई भी ठोस सुराग नहीं मिल पाया है.
अर्चना के भाई अभय तिवारी का कहना है कि पूरा परिवार भोपाल और आसपास के इलाकों में लगातार अर्चना की तलाश कर रहा है. अब सभी की एक ही दुआ है अर्चना जल्द से जल्द सही-सलामत अपने घर लौट आए.
ये भी पढ़ें: लीला साहू के घर गूंजी किलकारी, चुरहुट विधायक ने तस्वीर शेयर कर दी बधाई