ट्रेन का इंतजार कर रही महिला के साथ गैंगरेप, GRP के जवान बनकर पहले पति को ले गए, जानें फिर…

राहुल जैन

मध्य प्रदेश में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, एक रेलवे स्टेशन पर एक विवाहित महिला से दो लोगों ने फर्जी पुलिसकर्मी बनकर रेप की वारदात को तब अंजाम दिया जब उसका पति-पत्नी ट्रेन का इंतजार कर रहे थे.

ADVERTISEMENT

murder for sex, fiancee murder, fiance killed girlfriend for sex, lover killed girlfriend, woman murder by scissor, sex, indore news, indore crime news, indore news update, indore murder news, mp news, mp news in hindi, mp breaking news, mp news update
murder for sex, fiancee murder, fiance killed girlfriend for sex, lover killed girlfriend, woman murder by scissor, sex, indore news, indore crime news, indore news update, indore murder news, mp news, mp news in hindi, mp breaking news, mp news update
social share
google news

MP Crime News: मध्य प्रदेश में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, एक रेलवे स्टेशन पर एक विवाहित महिला से दो लोगों ने फर्जी पुलिसकर्मी बनकर रेप की वारदात को तब अंजाम दिया जब उसका पति-पत्नी ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान फर्जी पुलिस कर्मियों ने पति के साथ भी मारपीट की है. दंपत्ति की शिकायत के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है.

जानकारी के मुताबिक 30 वर्षीय महिला अपने पति के साथ मजदूरी करने मुंगावली से जयपुर जा रहे थे, लेकिन जिस ट्रेन से उनको जाना था. वो ट्रेन उनकी निकल गई थी. जिसके बाद अगली ट्रेन रात 2.30 बजे थी. जिसका दोनों पति-पत्नी इंजतार कर रहे थे. महिला व उसका पति चंदेरी तहसील के एक गांव से जयपुर जाने के लिए निकले थे.

महिला व उसका पति प्लेटफार्म पर अगली ट्रेन के इंतजार में बैठे थे. तभी रात 11 बजे के दो व्यक्ति आए. जिन्होंने खुद को जीआरपी पुलिस होना बताया व दोनो के आधार कार्ड व अन्य जानकारी ली,ओर उसके पति को अपने साथ यह कहते हुए ले गए कि साहब ने आपको बुलाया है, जैसे ही उसका पति गया तो दूसरे व्यक्ति ने भी कहा कि तुम भी चलो साहब के पास, लेकिन कुछ दूर ले जाकर प्लेटफार्म के पास झड़ियो में महिला के साथ बलात्कार किया व उसके दूसरे साथी ने भी बलात्कार किया,ओर वहां से भाग गए.

यह भी पढ़ें...

पुलिस ने किया मामला दर्ज

वारदात के बाद दोनों पति-पत्नी स्थानीय लोगों की मदद से अशोकनगर जीआरपी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले में दो अंज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है. दोनों आरोपियों की पुलिस तलाश में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: MP News: केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के बेटे की तेज रफ्तार कार ने ऑटो को मारी टक्कर, तीन गंभीर!

    follow on google news