बाप पार्टी के इकलौते विधायक ने रतलाम लोकसभा चुनाव जीतने को लेकर ये क्या कह दिया?

पुनीत कपूर

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में बाप पार्टी के इकलौते और आदिवासी विधायक ने सिवनी में बड़ा अजीबोगरीब बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वह लोकसभा चुनाव जीतने के लिए कुछ भी करेंगे. खासकर रतलाम लोकसभा सीट जीतने के लिए उन्हें अगर जादू-टोना करना पड़ा तो वह भी करेंगे, लेकिन लोकसभा चुनाव हर हाल में जीतेंगे.

ADVERTISEMENT

BAP Party MLA Kamleshwar Dodiyar hints supernatural tactics Ratlam Lok Sabha victory
BAP Party MLA Kamleshwar Dodiyar hints supernatural tactics Ratlam Lok Sabha victory
social share
google news

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में बाप पार्टी के इकलौते और आदिवासी विधायक ने सिवनी में बड़ा अजीबोगरीब बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वह लोकसभा चुनाव जीतने के लिए कुछ भी करेंगे. खासकर रतलाम लोकसभा सीट जीतने के लिए उन्हें अगर जादू-टोना करना पड़ा तो वह भी करेंगे, लेकिन लोकसभा चुनाव हर हाल में जीतेंगे. विधायक कमलेश्वर डोडियार 17 दिसंबर को सिवनी के टेकारांझी गांव में आदिवासी समाज के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे. डोडियार ने कहा वो मध्य प्रदेश के बाद छत्तीसगढ़, ओड़िशा और तेलंगाना जाकर भी आदिवासी समाज के लोगों की समस्याओं पर बात करेंगे.

उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा- “आपकी दुआएं अगर बनी रहीं तो हो सकता है, हमारे पश्चिमी मध्य प्रदेश में लोकसभा की तीन सीटें आती हैं, हो सकता हैं समाज में से निकलकर तीन के तीन दिल्ली जा सकते हैं. मेरे रतलाम लोकसभा से तो हर हाल में, भले मुझे तंत्र-मंत्र जादू मंत्र करना पड़े तो भी करके मैं लोकसभा में दिल्ली भेज दूंगा हर हाल में.”

ये भी पढ़िए: PCC की कमान संभालने लंबे काफिले के साथ निकले जीतू पटवारी! 

तंत्र-मंत्र, जादू-टोना का सहारा लेना पड़े तो वह भी करेंगे: डोडियार

मध्य प्रदेश में भारत आदिवासी पार्टी के इकलौते विधायक कमलेश्वर डोडियार ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि रतलाम लोकसभा में पार्टी को जिताने के लिए तंत्र-मंत्र और जादू मंत्र का सहारा लेना पड़े तो वो लेंगे पर रतलाम से आदिवासी समाज का विधायक जिताकर लोकसभा भेजेंगे. डोडियार रतलाम के सैलाना से जीतकर पहली बार विधायक बने हैं.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़िए: CM मोहन कैबिनेट से पहले जेपी नड्डा से मिलकर शिवराज ने बता दिया अब वह क्या करेंगे?

‘पश्चिमी एमपी में तीन सीटें आती हैं, उन्हें जीतना है’

कमलेश्वर डोडियार ने कहा- “आपकी दुआएं अगर बनी रहीं तो हो सकता है हमारे पश्चिमी मध्य प्रदेश में लोकसभा की तीन सीटें आती हैं, हो सकता है समाज में से निकलकर तीन के तीन दिल्ली जा सकते हैं. मेरे रतलाम लोकसभा से तो हर हाल में, भले मुझे तंत्र-मंत्र जादू मंत्र करना पड़े तो भी करके मैं हर हाल में लोकसभा में दिल्ली भेज दूंगा.”

ये भी पढ़िए: शिवराज ने CM मोहन यादव से लगा ली ये बड़ी उम्मीद, नए सीएम पर पहली बार खुलकर रखी बात

    follow on google news
    follow on whatsapp