'भारत साफ' की धमकी…पाकिस्तान समर्थित नारे... इंदौर के मोहम्मद जावेद का वीडियो हुआ वायरल, FIR दर्ज

न्यूज तक

MP News: इंदौर में भारत विरोधी नारेबाजी का एक वीडियो वायरल होने के बाद बवाल मच गया है. मामले में करणी सेना की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है आरोपियों की जांच की जा रही है.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

मध्य प्रदेश के इंदौर से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में  दो युवक भारत विरोधी नारे लगाने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. वीडियो में युवक "पाकिस्तान जिंदाबाद" और "एक रात में पूरा भारत साफ" जैसे आपत्तिजनक नारे लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो के सामने आने के बाद से अब ये सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. मामले को लेकर करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने युवक के खिलाफ पुलिस में FIR दर्ज कराई है.

बताया जा रहा है कि वीडियो बनाने वाले आरोपी की पहचान मोहम्मद जावेद के रूप में हुई है. वो गांधीनगर क्षेत्र में मेट्रो कंस्ट्रक्शन कंपनी में कर्मचारी के तौर पर काम करता है. वीडियो के वायरल होने के बाद करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने जावेद के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की.

करणी सेना ने दर्ज शिकायत,जांच जारी

अब इस मामले में करणी सेना ने दोनों युवकों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए गांधीनगर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जावेद और उसके साथियों के खिलाफ बीएएस की धारा 196 और 353 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस के अनुसार, वीडियो व्हाट्सएप के जरिए कुछ लोगों तक पहुंचा, जिन्होंने इसकी आपत्ति जताई और पुलिस को सूचित किया. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इस घटना में और कौन-कौन शामिल है और इनकी मंशा क्या थी.

यह भी पढ़ें...

कारीगरों व मजदूरों सत्यापन हो - मेयर

इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इस घटना पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों की जांच के लिए एक बड़ा अभियान चलाया जाना चाहिए. उन्होंने मांग की कि सभी कारीगरों और मजदूरों का पुलिस सत्यापन हो और बिना वैध दस्तावेजों के रह रहे लोगों को डिटेक्ट कर देश से डिपोर्ट किया जाए.

पहले रील देखने पर हुई थी पिटाई

महापौर ने इसे आंतरिक सुरक्षा के साथ-साथ अवैध कब्जे और आर्थिक नुकसान से जोड़ते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं देश के लिए गंभीर खतरा हैं. हालांकि, "न्यूज तक' इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. बता दे कि हाल ही में इंदौर में एक अन्य घटना में ट्रेन में पहलगाम हमले की रील देखने पर एक युवक की पिटाई का मामला भी सामने आया था, जिसके बाद रेलवे ने 26 घंटे में FIR दर्ज की थी.

ये भी पढ़े: कर्नल सोफिया पर बयान देकर बुरे फंसे मंत्री विजय शाह, सुप्रीम कोर्ट गए तो वहां भी लगी तगड़ी फटकार, SC ने सुनाई ये बात

    follow on google news
    follow on whatsapp