शिवराज सरकार के कृषि मंत्री कमल पटेल की बड़ी हार, मात्र इतने वोटों से दे दी कांग्रेस ने मात
बीजेपी के इस तूफान में कांग्रेस बुरी तरह से साफ हो गई है लेकिन कुछ बीजेपी के भी नेता हिट विकेट हो गए हैं. बीजेपी के दिग्गज नेता और शिवराज सरकार के कृषि मंत्री कमल पटेल चुनाव हार गए हैं
ADVERTISEMENT

MP Election Result 2023: बीजेपी के इस तूफान में कांग्रेस बुरी तरह से साफ हो गई है लेकिन कुछ बीजेपी के भी नेता हिट विकेट हो गए हैं. बीजेपी के दिग्गज नेता और शिवराज सरकार के कृषि मंत्री कमल पटेल चुनाव हार गए हैं. उनके सामने थे कांग्रेस के प्रत्याशी आरके दोगने. आरके दोगने ने कमल पटेल को मात्र 870 वोटों से ये चुनाव हरा दिया.
कमल पटेल जिस हरदा सीट से चुनाव लड़ रहे थे, उस सीट पर बहुत विवाद हुआ था. कांग्रेस प्रत्याशी ने कमल पटेल पर गुंडागर्दी करने के आरोप तक लगा दिए थे. मतगणना से एक दिन पहले ही उनके बेटे का एक मैसेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि दो घंटे के लिए हरदा के हॉस्पीटल और पुलिस थाने बंद रहेंगे.
बीती रात बेटे पर हुई थी FIR
जिसके बाद मंत्री कमल पटेल के बेटे पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली थी. इससे समझा जा सकता है कि हरदा सीट पर किस स्तर पर कंट्रोवर्सी फैली हुई थी और काफी हद तक कमल पटेल के खिलाफ एक अंडर करेंट था, जिसक नतीजा उनकी हार के रूप में सामने आया है. कमल पटेल बेहद कम मार्जिन से ये चुनाव हार गए हैं और बीजेपी की बंपर जीत की सुनामी में हारने वाले नेताओं में कमल पटेल का नाम भी जुड़ गया है.
ये भी पढ़ें- MP Election Result: क्या गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के हाथ से फिसल गया दतिया? इतने वोटों से पिछड़े