विकास यात्रा में बिगड़ गई थी BJP विधायक प्रहलाद लोधी की तबीयत, अब भोपाल रेफर; जानें पूरा मामला
BJP Vikas Yatra: मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार की उपलब्धियों को जनता को बताने के लिए पूरे प्रदेश में विकास यात्रा निकाल रही है. इसके साथ ही सभी भाजपा विधायक भी अपने-अपने क्षेत्र में विकास यात्रा निकाल रहे हैं. पन्ना के पवई क्षेत्र से विधायक प्रहलाद लोधी ने भी विकास यात्रा निकाली तो वह कुछ […]
ADVERTISEMENT

BJP Vikas Yatra: मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार की उपलब्धियों को जनता को बताने के लिए पूरे प्रदेश में विकास यात्रा निकाल रही है. इसके साथ ही सभी भाजपा विधायक भी अपने-अपने क्षेत्र में विकास यात्रा निकाल रहे हैं. पन्ना के पवई क्षेत्र से विधायक प्रहलाद लोधी ने भी विकास यात्रा निकाली तो वह कुछ दूर ही चले थे और उनकी तबीयत खराब हो गई. उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई और पवई के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पन्ना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, कलेक्टर ने कहा कि उनकी तबीतय में काफी सुधार है, लेकिन कुछ जांचें यहां नहीं हो पा रही हैं, ऐसे में उन्हें भोपाल रेफर कर दिया गया. जहां उन्हें नेशनल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
पवई के विधायक प्रहलाद लोधी ने अपने क्षेत्र में बीते रविवार को विकास यात्रा निकाली थी, लेकिन कुछ दूर यात्रा के साथ चलने पर उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो गई. उनको सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. उनके लग्स में इंफेक्शन की बात भी कही जा रही थी, जिसके बाद उन्हें दो दिनों से जिला अस्पताल पन्ना में इलाज चल रहा था.

बीजेपी की विकास यात्रा के दौरान विधायक की बिगड़ी तबियत, ऑक्सीजन के लिए आधे घंटे तक तड़पते रहे
यह भी पढ़ें...
कलेक्टर ने कहा- तबीयत में सुधार, लेकिन जांच कराना जरूरी
अब विधायक को मुख्यमंत्री के निर्देश पर और बेहतर उपचार के लिए नेशनल हॉस्पिटल भोपाल रेफर किया गया है. इस बीच पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्र, एसपी घर्मराज मीना एवं सीएमएचओ विद्या सागर उपाध्याय मौजूद रहे. पवई विधायक को रेफर करने के बाद पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने बताया कि विधायक जी के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. इनकी सभी जांचें कराई गई हैं, जो ठीक हैं. उन्हें अब सारे दिन ऑक्सीजन की भी आवश्यकता नही पड़ी. लेकिन कुछ जांचें अभी होनी हैं. जिस पर मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर उन्हें भोपाल रेफर किया गया है.
विकास यात्रा में एक विधायक हुए बेहोश तो दूसरे को किसानों का झेलना पड़ा विरोध
जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विद्या सागर उपाध्यय ने बताया कि यहां पर कुछ जांच हैं, जो उपलब्ध नहीं है इसके चलते पवई विधायक को भोपाल रेफर किया गया है. उनका स्वास्थ्य ठीक है. पवई अस्पताल में कितनी ऑक्सीजन सिलेंडर है इसकी जानकारी मुझे नहीं है.