दमोह के विवादित गंगा जमना स्कूल के गेट पर पहुंचा बुलडोजर, मचा हड़कंप, जानें पूरा माजरा
Damoh Conversion Case: मध्यप्रदेश के दमोह में धर्म परिवर्तन की वजह से विवादों में आए गंगा जमना स्कूल (Ganga Jamna School) एक बार फिर से सुर्खियों में है. वजह ये है कि आज (मंगलवार) को नगर पालिका का दस्ता बुलडोजर लेकर पहुंच गया. इसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया. इसके बाद स्थानीय लोग बुलडोजर […]
ADVERTISEMENT

Damoh Conversion Case: मध्यप्रदेश के दमोह में धर्म परिवर्तन की वजह से विवादों में आए गंगा जमना स्कूल (Ganga Jamna School) एक बार फिर से सुर्खियों में है. वजह ये है कि आज (मंगलवार) को नगर पालिका का दस्ता बुलडोजर लेकर पहुंच गया. इसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया. इसके बाद स्थानीय लोग बुलडोजर चलाने के विरोध में खड़े हो गए, बाद में बुलडोजर और पालिका के दस्ते को वापस लौटना पड़ा. बुलडोजर चलाने के संकेत गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल में दिए थे. उन्होंने बताया था कि स्कूल की बिल्डिंग में अवैध रूप से निर्माण किया गया है.
गृह मंत्री ने कहा कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि गंगा जमुना का नया स्कूल भवन अवैध था, इसलिए इसके खिलाफ आज बुलडोजर की कार्रवाई की जाएगी. हालांकि बुलडोजर नहीं चला है, अब बुधवार को स्कूल पर फिर से कार्रवाई हो सकती है.
नोटिस पीरियड पूरा होने से पहले ही पहुंचा बुलडोजर
गंगा जमना स्कूल में आज उस हड़कंप मच गया, जब अचानक नगर पालिका की टीम बुलडोजर के साथ स्कूल पहुंच गई और बुलडोजर स्कूल के गेट पर पहुंच गया. इस बीच तमाम लोग स्कूल के आसपास एकत्र हो गए और बुलडोजर की कार्रवाई का विरोध करने लगे. इसके बाद टीम को वापस लौटना पड़ा. गंगा जमना स्कूल को नगर पालिका ने रविवार को एक नोटिस जारी किया था, जिसमें स्कूल परिसर के नए भवन को बिना अनुमति के निर्माण कराने की बात कही गई थी, जिसे लेकर तीन दिन में जवाब देने को कहा गया था अन्यथा अवैध निर्माण गिराए जाने की चेतावनी दी गई थी.

नोटिस के मुताबिक, बुधवार को तीन दिन का समय पूरा होना है, लेकिन मंगलवार को ही अचानक नगर पालिका का दस्ता स्कूल पहुंचा तो आसपास के लोग जमा हो गए और विरोध जाहिर किया. स्कूल संचालकों के समर्थकों ने नगर पालिका अधिकारी से नोटिस की बात की और नियमों का हवाला दिया, जिसके बाद टीम वापस लौट गई.
यह भी पढ़ें...
बता दें कि गंगा जमना स्कूल उस समय विवादों में आ गया था, जब वहां पर छात्रों और शिक्षकों का धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगा. इसके बाद स्कूल की जांच शुरू हो गई है, सीएम ने हस्तक्षेप के बाद स्कूल की मान्यता निलंबित कर दी गई थी.
ये भी पढ़ें:
दमोह स्कूल पर होगी FIR, सीएम शिवराज ने बताया बेहद गंभीर मामला, बोले- धर्मांतरण के कुचक्र को..
दमोह में गंगा जमना स्कूल के मालिक के कई ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई, एक साथ दी कई टीमों ने दबिश
MP: गंगा-जमुना स्कूल में प्रिंसिपल समेत 3 महिला टीचरों ने बदला धर्म, हुआ चौंकाने वाला खुलासा