Weather Update: MP में भारी बारिश की चेतावनी जारी, इन जिलों में दिखेगा सबसे ज्यादा असर!
मध्य प्रदेश के कई जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है और येलो अलर्ट लागू है. मौसम विभाग के अनुसार ट्रफ लाइन, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और लो प्रेशर एरिया की वजह से 8 इंच तक बारिश हो सकती है.
ADVERTISEMENT

मौसम विभाग के अनुसार अगस्त के आखिरी दिनों में मध्य प्रदेश के कई जिलों में जोरदार बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने इस बार येलो अलर्ट जारी किया है, जो बताता है कि आने वाले 24 घंटों में कई इलाके भारी बारिश की चपेट में आ सकते हैं.
कहां-कहां होगा ज्यादा असर?
IMD के अनुसार, एमपी के पश्चिमी और दक्षिणी हिस्सों में आज यानी 30 अगस्त को मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा कुछ इलाकों में तो 8 इंच तक पानी गिर सकता है, जिससे जनजीवन पर असर पड़ सकता है.
मालवा-निमाड़ क्षेत्र के ये जिले अलर्ट पर हैं:
यह भी पढ़ें...
- इंदौर
- उज्जैन
- रतलाम
- झाबुआ
- अलीराजपुर
- धार
- बड़वान
- खरगोन
- शाजापुर
- देवास
- खंडवा
- बुरहानपुर
- सीहोर
- हरदा
महाकौशल के इन जिलों में भी भारी बारिश की चेतावनी:
- रायसेन
- नर्मदापुरम
- बैतूल
- छिंदवाड़ा
- पांढुर्णा
- सिवनी
- बालाघाट
- मंडला
- डिंडोरी
अगस्त में पहली बार इतना बड़ा अलर्ट
बता दें कि ये पहली बार है जब अगस्त महीने में इतने बड़े लेवल पर येलो अलर्ट जारी किया गया है. जबकि इसी महीने की शुरुआत में राज्य में सूखे जैसे हालात थे. 1 से 15 अगस्त तक तो 1 इंच भी बारिश नहीं हुई थी.
हालांकि 16 अगस्त के बाद से मौसम ने करवट ली और रुक-रुक कर कहीं रिमझिम तो कहीं तेज बारिश हुई.
क्यों हो रही है इतनी बारिश?
IMD यानी मौसम विभाग की मानें तो इस वक्त मध्य प्रदेश के ऊपर ट्रफ लाइन, निम्न दबाव का क्षेत्र और साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है. इन तीनों के कारण प्रदेश में बारिश के लिए अनुकूल माहौल बन गया है.
क्या करें आम लोग?
- जलभराव वाले इलाकों में सतर्क रहें
- अनावश्यक यात्रा से बचें
- बच्चों और बुजुर्गों का खास ध्यान रखें
- मौसम अपडेट पर नजर बनाए रखें
फिलहाल के लिए इतनी ही जानकारी लेकिन अगर आप इन जिलों में रहते हैं, तो सावधानी जरूर बरतें. बारिश राहत भी ला सकती है और परेशानी भी, इसलिए तैयार रहें और सुरक्षित रहें.
ये भी पढ़ें: 'बीजेपी का पलायन तय', तेजस्वी-राहुल के साथ अखिलेश, बिहार में दिखी विपक्षी एकता की नई तस्वीर!