चाचौड़ा प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह ने अमित शाह से पूछे ऐसे 3 सवाल, आप भी सुनेंगे तो हो जाएंगे हैरान

विकास दीक्षित

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बीजेपी और कांग्रेस समेत तमाम राजनीतिक दल तैयारियों में जुटे हुए हैं. जुबानी हमलों का सिलसिला तेज हो चला है. अमित शाह (Amit Shah) बीजेपी प्रत्याशी प्रियंका मीना (Priyanka Meena) के चुनाव प्रचार के लिए 13 नवंबर को चाचौड़ा पहुंच रहे हैं. अमित शाह के […]

ADVERTISEMENT

MP Election 2023, MP News, Madhya Pradesh, Madhya Pradesh Assembly election 2023, Chachoda candidate Laxman Singh
MP Election 2023, MP News, Madhya Pradesh, Madhya Pradesh Assembly election 2023, Chachoda candidate Laxman Singh
social share
google news

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बीजेपी और कांग्रेस समेत तमाम राजनीतिक दल तैयारियों में जुटे हुए हैं. जुबानी हमलों का सिलसिला तेज हो चला है. अमित शाह (Amit Shah) बीजेपी प्रत्याशी प्रियंका मीना (Priyanka Meena) के चुनाव प्रचार के लिए 13 नवंबर को चाचौड़ा पहुंच रहे हैं. अमित शाह के आने से पहले ही कांग्रेस ने घेराबंदी भी शुरू कर दी है. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के भाई और चाचौड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह (Lakshman Singh) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सवाल करते हुए जवाब मांगा है.

लक्ष्मण सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी प्रियंका मीना पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे हत्या के आरोपी को साथ लेकर घूम रही हैं. बीजेपी प्रत्याशी के चुनाव का मुख्य संचालक हत्या का आरोपी है. जब अमित शाह चाचौड़ा आएंगे तो प्रत्याशी के साथ अपराधी भी मौजूद रहेगा. लक्ष्मण सिंह ने नरसिंहपुर जिले में नरबलि को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं और अमित शाह से जवाब मांगा है.

ये भी पढ़ें: BJP ने जारी किया संकल्प पत्र, हर परिवार को रोजगार, किसान को वाजिब दाम सहित ये वादे किए

शाह और ठेकेदार के बीच क्या कनेक्शन है?

लक्ष्मण सिंह ने नल जल योजना में पाइपलाइन बिछाने का काम कर रही कंपनी के ठेकेदार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि ठेकेदार ने करोड़ों कमाए. कंपनी गुजरात की है, ठेकेदार के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई, लेकिन अमित शाह का नाम लेकर पुलिस की कार्रवाई से बच गया. उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि अमित शाह और ठेकेदार के बीच क्या कोई कनेक्शन है?

यह भी पढ़ें...

लक्ष्मण सिंह के बेटे ने दिया विवादित बयान

पिता लक्ष्मण सिंह का प्रचार कर रहे उनके बेटे आदित्य विक्रम सिंह का भी वीडियो सामने आया है. आदित्य विक्रम सिंह अपनी पत्नी और बेटे के साथ प्रचार में व्यस्त दिखे. वीडियो में आदित्य विक्रम सिंह कहते नजर आ रहे हैं कि “ये जो राजनीति है आजकल जरिया चल रहा है पूरे देश में. क्या मतलब है कि बीजेपी और कांग्रेस पार्टी पूरे देश में साल भर गाड़ियों से घूम रहे हैं. क्या सालभर कोई घूमता है पागल! इसका क्या मतलब है! फिर इलेक्शन में घूमने निकल जाते हैं.”  लक्ष्मण सिंह के ही 7 साल के पोते देवादित्य भी अपने दादा के लिए जनता के बीच पहुंचकर वोट मांग रहे हैं.

वहीं प्रियंका मीना केंद्रीय मंत्री अमित शाह की रैली से पहले जनता को इकट्ठा करने में जुटी हुई हैं. प्रियंका मीना कह रही हैं कि अमित शाह के मान सम्मान के लिए सभी जनसभा में मौजूद रहें.

ये भी पढ़ें: बसपा और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कारण इस सीट पर बीजेपी-कांग्रेस मुश्किल में, बिगड़ सकता है समीकरण

    follow on google news
    follow on whatsapp