Travel: ये है देश का सबसे सस्ता हिल स्टेशन, मानसून में स्वर्ग जैसे लगते हैं यहां के नजारे

एमपी तक

Hill Station: मानसून के दिनों में मध्य प्रदेश की प्राकृतिक खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं. इन दिनों में हरे-भरे नजारे देखकर हर किसी का दिल ताजगी और आनंद से भर जाता है.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

मानसून के दिनों में मध्य प्रदेश की प्राकृतिक खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं.

point

आज हम आपको देश के सबसे सस्ते हिल स्टेशन के बारे में बताएंगे.

Cheapest Hill Station: मानसून के दिनों में मध्य प्रदेश की प्राकृतिक खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं. इन दिनों में हरे-भरे नजारे देखकर हर किसी का दिल ताजगी और आनंद से भर जाता है. अगर आप भी मानसून के दिनों में खूबसूरत जगह पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो पचमढ़ी जाना बेस्ट साबित हो सकता है. आइए जानते हैं कि मध्य प्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी क्यों खास है और यहां घूमने की बेस्ट जगहें कौन सी हैं.

पचमढ़ी मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में स्थित है. सतपुड़ा की वादियों के बीच स्थित पचमढ़ी बेहद सुंदर है.  इसे सतपुड़ा की रानी भी कहा जाता है. मध्य प्रदेश का ये खूबसूरत हिल स्टेशन 1067 फीट की ऊंचाई पर है. यहां कई झरने और घने जंगल हैं. पचमढ़ी की खूबसूरत वादियां हर किसी का दिल लूट लेती हैं. 

पचमढ़ी में घूमने की जगह

पचमढ़ी बेहद खूबसूरत है. ज्यादातर लोग हरे-भरे पहाड़, जंगल और खूबसूरत झरने देखने के लिए पचमढ़ी आते हैं. धूपगढ़ यहां की सबसे ऊंची चोटी है, जो सनसेट देखने के लिए मशहूर है.  धूपगढ़, चौरागढ़, हांडी खोह, महादेव हिल्स, जटाशंकर, पांडव गुफाएं जैसी खूबसूरत जगहें जरूर देखें. वहीं अप्सरा विहार फॉल्स, बी फॉल्स, डी फॉल्स जैसे झरनों का भी लुत्फ उठाएं. इसके अलावा पचमढ़ी और सतपुड़ा नेशनल पार्क में एडवेंचर करना न भूलें. 

पचमढ़ी घूमना क्यों है बेस्ट?

पचमढ़ी खूबसूरत होने के साथ-साथ सुकून भरी जगह है. यहां आप शांत वातावरण में प्राकृतिक नजारों का मजा ले सकते हैं. इसके अलावा पचमढ़ी काफी सस्ती जगह है. यहां खाना, रहना और एडवेंचर सभी कुछ शिमला-मनाली जैसे हिल स्टेशनों के मुकाबले बेहद सस्ता है. अगर आप कम बजट में यात्रा करना चाहते हैं तो पचमढ़ी बेस्ट साबित हो सकता है. 

यह भी पढ़ें...

पचमढ़ी का इतिहास

पचमढ़ी बेहद प्राचीन जगह है, इसका संबंध महाभारत काल से जुड़ा हुआ बताया जाता है. इस शानदार हिल स्टेशन का परिचय पश्चिमी दुनिया से 1887 से ब्रिटिश सैनिक कैप्टन जेम्स फोर्स्थ ने कराया था. रोचक ये है कि अंग्रेजो ने भी पचमढ़ी को ही मध्य प्रदेश की राजधानी बनाया था. आजादी के बाद 1967 तक पचमढ़ी मध्य प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी थी.

कैसे पहुंचे पचमढ़ीं

नर्मदापुरम जिले में स्थित पचमढ़ी का नजदीकी रेलवे स्टेशन पिपरिया है, जो यहां से 50 KM दूर है. यहां से आसानी से पचमढ़ी पहुंच सकते हैं. वहीं पचमढ़ी का नजदीकी एयरपोर्ट भोपाल है, जो करीब पांच घंटे की दूरी पर है.

ये भी पढ़ें: Travel: स्विट्जरलैंड नहीं MP में हैं ये खूबसूरत वादियां, इंदौर से महज 40KM की दूरी, 20 रुपये में लें स्वर्ग जैसे नजारों का मजा

    follow on google news
    follow on whatsapp