BJP जिला अध्यक्ष के लेटर पेड पर मिली अधिकारियों के नाम की ‘सीक्रेट लिस्ट’, कांग्रेस के वायरल करने पर मचा बवाल

पवन शर्मा

MP Politics: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा (Chhindwara) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के जिला अध्यक्ष के लेटर पेड पर एक सूची मिलने से घमासान मच गया है. दरअसल कथितर रूप से इसके ऊपर अधिकारियों के ट्रांसफर की सूची (transfer list of officers) थी, जिसे कांग्रेस ने वायरल कर दिया. कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर आरोप लगाए […]

ADVERTISEMENT

MP News, politics Chhindwara
MP News, politics Chhindwara
social share
google news

MP Politics: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा (Chhindwara) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के जिला अध्यक्ष के लेटर पेड पर एक सूची मिलने से घमासान मच गया है. दरअसल कथितर रूप से इसके ऊपर अधिकारियों के ट्रांसफर की सूची (transfer list of officers) थी, जिसे कांग्रेस ने वायरल कर दिया. कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर आरोप लगाए हैं कि भाजपा चुनाव से पहले इन अधिकारियों को पसंद-नापसंद के हिसाब से दूसरे जिलों में पदस्थ करा रही है. वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष ने आरोपों को नकारते हुए कहा कि कांग्रेस हताश होकर फ़र्जी कागज दिखा रहे हैं.

कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि यह सूची भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू के लेटरपेड पर तैयार की गई है. सूची में भाजपा के जिला पदाधिकारियों के नाम और उनके हस्ताक्षर भी हैं. कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि इन अधिकारियों को भाजपा के एजेंट के रूप में छिंदवाड़ा में पदस्थ किया जा रहा है.

कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप

कांग्रेस (Congress) ने अधिकारी-कर्मचारियों के नाम का एक पत्र जारी किया है. इसमें 60 से ज्यादा अधिकारियों के नाम है. ये सभी अधिकारी सरकार के विभिन्न विभागों में पदस्थ हैं. कांग्रेस का कहना है कि इन भाजपा चुनाव के पहले इन अधिकारियों को जिले में पदस्थ करा रही है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि इस सूची में कुछ ऐसे अधिकारी हैं, जिन्हें भाजपा नेता पसंद नहीं कर रहे हैं. उन अधिकारियों को जिले से बाहर या फिर अन्यत्र कहीं भेजना लिखा गया है.

यह भी पढ़ें...

अधिकारियों के बल पर चुनाव जीतना चाहती है bjp

कांग्रेस ने शुक्रवार को राजीव भवन में यह सूची सार्वजनिक की. कांग्रेस जिला अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे, प्रदेश उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी, पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना ने दावा किया कि ये सूची असली है. जिला अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा को जनता पर भरोसा नहीं रहा, वह अपने पदस्थ अधिकारियों के बल पर आगामी चुनाव जीतना चाहती है. कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि इन अधिकारियों को भाजपा के एजेंट के रूप में छिंदवाड़ा में पदस्थ किया जा रहा है.

अधिकारियों को डरा रही कांग्रेस

भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने कांग्रेस पर पलटवार किया. उन्होंने कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोपों को नकारते हुए कहा कि कांग्रेस हताश होकर फ़र्जी कागज दिखा रहे हैं. सीएम के प्रति जनता का प्यार देखकर कांग्रेस बौखला गयी है. बंटी साहू ने कहा कि फर्जी कागज की शिकायत एसपी को की गई गयी है, जिसकी पूरी जांच होना चाहिए. हमारे द्वारा चुनाव आयोग को भी पत्र भेजा जाएगा कि कांग्रेस अधिकारियों को डराने का काम कर रही है. साथ ही जिलाध्यक्ष ने हस्ताक्षर के बात पर भी कहा कि इसकी गहनता से जांच किया जाना आवश्यक है. विवेक साहू का कहना है कि कांग्रेस की आईटी टीम द्वारा लेटरहैड का दुरूपयोग किया गया है.

ये भी पढ़ें: MP: शिवराज कैबिनेट का विस्तार तय, 4 नए मंत्री ले सकते हैं शनिवार सुबह 9 बजे शपथ?

    follow on google news
    follow on whatsapp