CM मोहन यादव का बड़ा फैसला, हुकुमचंद मिल के मजदूरों को मिलेगा बकाया; 464 करोड़ रुपये मंजूर
इंदौर की प्रसिद्ध हुकुमचंद मिल के मजदूरों के लिए आज का दिन बहुत बड़ा है, सरकार की तरफ से उनके लिए अच्छी और राहत देने वाली खबर आई है. सालों से बंद पड़ी हुकुमचंद मिल के मजदूरों को उनका बकाया पैसा दिया जाएगा.
ADVERTISEMENT

MP News: इंदौर की प्रसिद्ध हुकुमचंद मिल के मजदूरों के लिए आज का दिन बहुत बड़ा है, सरकार की तरफ से उनके लिए अच्छी और राहत देने वाली खबर आई है. सालों से बंद पड़ी हुकुमचंद मिल के मजदूरों को उनका बकाया पैसा दिया जाएगा. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मजदूरों हित में बड़ा फैसला करते हुए 464 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की है, जिसे मजदूरों की बकाया राशि के तौर पर दी जाएगी.
मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने बड़ा फैसला करते हुए हुकुमचंद मिल मजदूरों को उनकी बकाया राशि मिलेगी. मंगलवार को भोपाल में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बड़ा फैसला किया. मजदूरों को भुगतान के लिए 464 करोड़ रुपए की राशि मंजूर कर दी है. मिल के सैकड़ों मजदूरों का लाखों रुपए बरसों से बकाया था. इसके लिए वो मिल प्रबंधन से लेकर कोर्ट तक में अपने हक की लड़ाई लड़ रहे थे.
ये भी पढ़ें: CM मोहन कैबिनेट से पहले जेपी नड्डा से मिलकर शिवराज ने बता दिया अब वह क्या करेंगे?
यह भी पढ़ें...
464 करोड़ रुपये मंजूर, सीएम ने फाइल पर किए दस्तखत
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज भोपाल में नगरीय प्रशासन विभाग की बैठक ली. इसमें ये फैसला लिया गया. उन्होंने कहा इंदौर की हुकुमचंद मिल के मजदूरों को उनका बकाया पैसा दिया जाएगा. सीएम ने फाइल पर दस्तखत कर दिए. मजदूरों के भुगतान के लिए 464 करोड़ रुपए की राशि को मंजूरी दे दी है. आपको बता दें मजदूरों का दो दशकों से भुगतान लंबित था, लंबे समय के बाद पुरानी मांग पूरी हुई है. अब मजदूरों के संघर्ष और तमाम कोर्ट केस के बाद भुगतान मिलेगा.
एक्शन में नजर आ रहे सीएम मोहन यादव
मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव शपथ ग्रहण के बाद से लगातार एक्शन में नजर आ रहे हैं. कल उन्होंने अचानक हमीदिया अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था. जिसके बाद व्यवस्थाओं को ठीक करने के निर्देश दिए थे. इसके बाद आज प्रशासन की बैठक में उज्जैन की शिप्रा नदी की सफाई के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें: CM मोहन कैबिनेट से पहले जेपी नड्डा से मिलकर शिवराज ने बता दिया अब वह क्या करेंगे?