सीएम मोहन यादव आज पहुंचेंगे विजयपुर, यही से पूरे प्रदेश की बहनों को देंगे रक्षाबंधन का शगुन

एमपी तक

CM Mohan Yadav: सीएम मोहन यादव आज मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचेंगे. यहां से वे पूरे प्रदेश की बहनों को रक्षाबंधन का शगुना देंगे. यानी पूरे प्रदेश की लाड़ली बहनों को 250 रुपए उनके खातों में डालेंगे.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

CM Mohan Yadav: सीएम मोहन यादव आज मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचेंगे. यहां से वे पूरे प्रदेश की बहनों को रक्षाबंधन का शगुना देंगे. यानी पूरे प्रदेश की लाड़ली बहनों को 250 रुपए उनके खातों में डालेंगे. इसके लिए विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस दौरान कई बड़े बीजेपी नेता भी यहां मौजूद रहेंगे.

प्रदेश की लाड़ली बहनें रक्षाबंधन के पहले दोगुनी खुशियाँ मनाएंगी. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 10 अगस्त को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की हितग्राही बहनों के खातों में 1250 रूपये की राशि अंतरित करेंगे. साथ ही रक्षाबंधन के उपहार स्वरूप लाभार्थी महिलाओं के खातों में 250 रूपये की उपहार (नेग) राशि अंतरित की जाएगी.

मुख्यमंत्री डॉ. यादव श्योपुर जिले के विजयपुर और टीकमगढ़ में 10 अगस्त को आयोजित रक्षाबंधन पूर्व लाड़ली बहना हितग्राहियों के लिए आभार सह उपहार कार्यक्रम में यह राशि अंतरित करेंगे. साथ ही लाभार्थी महिलाओं को आभार-पत्र और उपहार देगें और राखी बंधवाएगें.

इस कार्यक्रम में भी शामिल होंगे सीएम मोहन यादव

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत 10 अगस्त को प्रदेश की सभी 23 हजार 11 ग्राम पंचायतों एवं 416 नगरीय निकायों (नगर निमग, नगर पालिका एवं नगर पंचायत) में भी वृहृद स्तर पर आभार सह उपहार कार्यक्रम होंगे. राज्य सरकार के मंत्रीगण एवं जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र में होने वाले आभार सह-उपहार कार्यक्रम में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री डॉ. यादव के मुख्य आतिथ्य में होने वाले कार्यक्रम की थीम "रक्षाबंधन और सावन उत्सव" पर केन्द्रित है. इसके अतिरिक्त "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान में पौध-रोपण और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होगें. इसमें सहभागियों को शासकीय हितग्राहीमूलक योजनाओं की जानकारी भी साझा करेंगे.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें- भिंड कलेक्टर पर FIR कराने क्यों अड़े दिग्विजय-जीतू और गोविंद सिंह? चला हाई वोल्टेज ड्रामा

    follow on google news
    follow on whatsapp