लाड़ली बहनों के खाते में राशि डाल रहे थे CM शिवराज, तभी मंच पर चढ़कर थिरकने लगे स्वास्थ्य मंत्री
MP News: रायसेन में लाड़ली बहना योजना का कार्यक्रम चल रहा था. सीएम शिवराज सिंह चौहान बहनों के खाते में योजना की पहली किश्त ट्रांसफर कर रहे थे, टीवी पर इसका लाइव प्रसारण किया जा रहा था. पूरी जनता की नजरें बड़ी टीवी स्क्रीन पर थीं, इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ की टीवी स्क्रीन से […]
ADVERTISEMENT

MP News: रायसेन में लाड़ली बहना योजना का कार्यक्रम चल रहा था. सीएम शिवराज सिंह चौहान बहनों के खाते में योजना की पहली किश्त ट्रांसफर कर रहे थे, टीवी पर इसका लाइव प्रसारण किया जा रहा था. पूरी जनता की नजरें बड़ी टीवी स्क्रीन पर थीं, इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ की टीवी स्क्रीन से हटकर लोगों की नजरें मंच पर चलने वाले नाच की ओर टिकने लगीं. ऐसा इसलिए क्योंकि मंच पर कोई साधारण व्यक्ति नहीं नाच रहा था, बल्कि ये थे मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी.
दरअसल लाड़ली बहना योजना की पहली किश्त ट्रांसफर करने के मौके पर रायसेन में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी और सिलवानी विधायक मौके पर मौजूद थे. मंच पर लोकनृत्य चल रहा था. खुशी के मारे दोनों नेता खुद को नाचने से रोक नहीं पाए और मंच पर चढ़कर थिरकने लगे.
लाड़ली बहना का रंगारंग कार्यक्रम
रायसेन जिले में 243607 लाड़ली बहनों के खातों में ₹1000 की राशि डाली गई. रायसेन में लाली बहनों ने अपने भैया शिवराज सिंह के सम्मान में दीपोत्सव किया और आतिशबाजी भी की. इस उत्सव को ऐसे मनाया गया मानो दीपावली का त्यौहार हो. सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था. इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी और पूर्व मंत्री रामपाल सिंह राजपूत जमकर नाचने लगे.
यह भी पढ़ें...
मंच पर पुरुष और महिलाएं लोक नृत्य कर रहे थे, इसी दौरान मंत्री मंच पर आए और नाचने लगे. उन्होंने हाथों में तीर कमान लेकर भी नृत्य किया. दोनों नेता लंबे समय तक स्टेज पर चढ़े रहे और जमकर डांस किया. जब नेताओं को अचानक नाचते हुए जनता ने देखा तो वहां मौजूद सभी लोग झूमने लगे.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेता अरूण यादव ने CM शिवराज को बता दिया लफड़ेबाज, जानें ऐसा क्यों बोले