कांग्रेस का आरोप, ‘BJP के संकल्प पत्र से लाड़ली बहना योजना गायब, 96 पेज की जुमलेबाजी दी है’
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने जो संकल्प पत्र शनिवार को जारी किया, उसे कांग्रेस ने जुमलेबाजी पत्र करार दिया है. कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने आरोप लगाया कि इस संकल्प पत्र से बीजेपी की अति महत्वाकांक्षी लाड़ली बहना योजना पूरी तरह से गायब है
ADVERTISEMENT

MP Election 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने जो संकल्प पत्र शनिवार को जारी किया, उसे कांग्रेस ने जुमलेबाजी पत्र करार दिया है. कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने आरोप लगाया कि इस संकल्प पत्र से बीजेपी की अति महत्वाकांक्षी लाड़ली बहना योजना पूरी तरह से गायब है. 96 पेज के इस मेनीफेस्टो में कहीं पर भी लाड़ली बहना योजना का जिक्र नहीं है. इस योजना के तो बीजेपी ने जगह-जगह होर्डिंग तक लगा रखे हैं लेकिन मेनीफेस्टो में इसका कहीं भी उल्लेख नहीं किया गया है.
सुप्रिया श्रीनेत यह भी आरोप लगाती हैं कि बीजेपी के मेनीफेस्टो पर सिर्फ सीएम शिवराज सिंह चौहान के हस्ताक्षर हैं लेकिन गारंटी देने वाली पीएम नरेंद्र मोदी के कहीं पर भी हस्ताक्षर नहीं है. जबकि अन्य राज्यों में बीजेपी ने जो मेनीफेस्टो जारी किया है, उस पर पीएम मोदी ने खुद हस्ताक्षर किए हैं. जाहिर है कि पीएम मोदी को भी बीजेपी के संकल्पों पर यकीन नहीं है, इसलिए हार का ठीकरा फोड़ने सीएम शिवराज को आगे कर दिया है.
कांग्रेस ने आरोप लगाए हैं कि संकल्प पत्र को लाँच करते वक्त मंच से नरेंद्र तोमर गायब दिखे. उनके बेटे का वीडियो वायरल हो रहा है. उनके यहां तो ईडी, आईटी, सीबीआई कोई नहीं जा रहा है. सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि मध्यप्रदेश में 18 साल से बीजेपी की सरकार है, इस दौरान किसानों को एमएसपी देने का काम नहीं किया और अब गेहूं, चावल के उचित दाम देने, लोगों को सस्ता सिलेंडर देने की बात कर रहे हैं. बीजेपी की 10 राज्यों में सरकार है, पहले वहां ये सब लागू कर दें.
ये संकल्प पत्र का कार्यक्रम कम, सीएम शिवराज का विदाई समारोह ज्यादा था- श्रीनेत
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेता ने कहा कि ‘ऐसा लग रहा था कि ये शिवराज जी की विदाई समारोह अधिक लगा न कि मेनीफेस्टो के अनावरण का. चार मिनट का एक वीडियो भी चला, जिसमें एमपी के मन में मोदी और मोदी के मन में एमपी के अलावा कुछ नहीं है. लेकिन मामाजी हर जगह से गायब हैं. हार का ठीकरा उन पर फोड़ने की तैयारी लग रही है’.
यह भी पढ़ें...
कांग्रेस को कॉपी करने की कोशिश कर रही बीजेपी- श्रीनेत
सुप्रिया श्रीनेत ने आरोप लगाए हैं कि बीजेपी ने संकल्प पत्र में कांग्रेस को कॉपी करने की कोशिश की है. ये लोग 82 लाख लाभार्थी महिलाओं को सस्ता सिलेंडर देने की बात कर रहे हैं और कांग्रेस सभी वर्ग की महिलाओं को 500 रुपए में सिलेंडर देने का वादा कर रही है. लाड़ली बहना योजना में 1250 रुपए एक निश्चित वर्ग की महिलाओं को देने की बात है लेकिन कांग्रेस तो सभी महिलाओं को 1500 रुपए महीना देने की वादा कर रही है. बिजली बिल माफी को लेकर एक लाइन पूरे मेनीफेस्टो में नहीं है जबकि कांग्रेस का साफ कहना है कि 100 यूनिट तक बिजली बिल माफ और 200 यूनिट तक बिजली बिल हाफ रहेगा. तेंदूपत्ता खरीद चार हजार रुपए प्रति बोरा देने का वादा तो कांग्रेस के मेनीफेस्टो का कॉपी-पेस्ट है.
भाजपा ने संकल्प पत्र निकाला है या नकल पत्र? यह बीजेपी है या नकल पार्टी? कांग्रेस की सारी घोषणाएं चुरा लीं:
👉तेंदूपत्ता
कांग्रेस: 4000
नकल: 4000👉स्कूल शिक्षा
कांग्रेस: सबको निशुल्क शिक्षा
नकल: केवल कन्याओं और गरीबों को शिक्षा👉कन्या विवाह
कांग्रेस: 1.01 लाख
नकल: 1 लाख…— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) November 11, 2023
कमलनाथ ने भी बीजेपी पर कसा तंज
कमलनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके बीजेपी पर तंज कसा है. कमलनाथ ने लिखा है कि ‘भाजपा ने संकल्प पत्र निकाला है या नकल पत्र? यह बीजेपी है या नकल पार्टी? कांग्रेस की सारी घोषणाएं चुरा लीं’.
ये भी पढ़ें- BJP ने जारी किया संकल्प पत्र, हर परिवार को रोजगार, किसान को वाजिब दाम सहित ये वादे किए