Exclusive: दिग्विजय सिंह ने पहली बार बताया...कमलनाथ सरकार कैसे गिरी, इंडस्ट्रियलिस्ट के घर डिनर पर सिंधिया के साथ क्या हुआ ?
इंडिया टुडे ग्रुप के Tak चैनल्स के मैनेजिंग एडिटर मिलिंद खांडेकर के साथ एक खास पॉडकास्ट में दिग्विजय सिंह ने पहली बार इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बता दिया कि कमलनाथ की सरकार कैसे गिरी थी.
ADVERTISEMENT

मध्य प्रदेश में 15 सालों के लंबे इंतजार के बाद साल 2020 में कांग्रेस की सरकार बनी. कमलनाथ मुख्यमंत्री बने, लेकिन 15 महीने में ही नाटकीय ढंग से सरकार गिर गई. चर्चा जोरों पर रही कि दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच लड़ाई के कारण सरकार गिरी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने इन चर्चाओं पर अब विराम लगा दिया है.
इंडिया टुडे ग्रुप के Tak चैनल्स के मैनेजिंग एडिटर मिलिंद खांडेकर के साथ विशेष पॉडकास्ट में दिग्विजय सिंह ने पहली बार इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बता दिया कि कमलनाथ की सरकार कैसे गिरी. एक इंडस्ट्रियलिस्ट के घर सिंधिया और कमलनाथ के डिनर की वो कहानी भी बता दी. प्रस्तुत है इस खास पॉडकास्ट का एक अंश...
मिलिंद खांडेकर - कहा जाता है कि आपकी वजह से कमलनाथ सरकार गिरी. आपने कमलनाथ से कहा था- आप चिंता मत करो सरकार नहीं गिरेगी ?
यह भी पढ़ें...
दिग्विजय सिंह - ये प्रचारित किया गया कि मेरी और सिंधिया की लड़ाई की वजह से कमलनाथ की सरकार गिर गई...लेकिन सच्चाई ये नहीं है. बल्कि मैंने वॉर्न किया था कि ऐसी घटना हो सकती है. एक बड़े इंडस्ट्रियलिस्ट हैं, मैं नाम नहीं लेना चाहूंगा...कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया दोनों से उनके अच्छे संबंध हैं. मैं उनके पास गया और कहा कि देखिए इन दोनों की लड़ाई में हमारी सरकार गिर जाएगी. आप जरा संभालिए क्योंकि आपके दोनों से अच्छे संबंध हैं.
भोजन पर मैं भी शामिल हुआ- दिग्विजय सिंह
''उनके घर में भोजन रखा गया और मैं भी उसमे शामिल हुआ. मैंने बहुत कोशिश की कि ये मामला निपट जाए. वहां पर सभी इश्यूज को लेकर एक लिस्ट तैयार हुआ, लेकिन उसका पालन नहीं हो पाया. ये बात सही है कि मेरे सतत प्रयासों के बाद भी कमलनाथ सरकार नहीं बच पाई. मेरा ना माधवराव सिंधिया से कोई विवाद था ना ही ज्योतिरादित्य सिंधिया से कोई विवाद था.''
मिलिंद खांडेकर - इंडस्ट्रियलिस्ट के घर पर बैठक हुई तो उसमे क्या लिस्ट बनी, आप कह रहे हैं कि उस लिस्ट का पालन नहीं हुआ.
दिग्विजय सिंह - छोटी मोटी बातें हुईं थी. यह करना चाहिए ये होना चाहिए, तो ये हुआ था कि ग्वालियर चंबल संभाग में जैसा हम दोनों कहेंगे वैसा कर देंगे. हम दोनों ने दूसरे दिन विशलिस्ट बनाकर दे दिया, मैंने भी दस्तखत किए.. लेकिन विशलिस्ट का पालन नहीं हुआ.
मिलिंद खांडेकर- बार-बार नाम यह आता है कि दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ को कहा था चिंता मत करिए सरकार नहीं गिरेगी ?
दिग्विजय सिंह - मेरा दुर्भाग्य यह है कि शायद मेरी कुंडली में यह है कि मुझ पर हमेशा वह आरोप लगेगा जिसमें मैं दोषी नहीं हूं.
इस पॉडकास्ट में दिग्विजय सिंह ने और भी खुलासे किए हैं...पूरा PODCAST रविवार रात 8 बजे MP Tak चैनल पर प्रसारित होगा.