कांग्रेस दफ्तर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान घुसे बदमाश, पीसी शर्मा समर्थक नेता पर किया जानलेवा हमला
कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस नेता अनस पठान पर जानलेवा हमला हो गया है. इस घटना के बाद कांग्रेस महकमे में अफरा-तफरी मच गई.
ADVERTISEMENT
MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार थमने को है, इसी बीच कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस नेता अनस पठान (Anas pathan) पर जानलेवा हमला हो गया है. इस घटना के बाद कांग्रेस (Congress) महकमे में अफरा-तफरी मच गई. कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया अध्यक्ष की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बदमाशों ने कांग्रेस नेता पीसी शर्मा (PC Sharma) के समर्थक अनस पठान पर अटैक किया.
हथियारों से लैस होकर बदमाश प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में घुसे. ये घटना शाम करीब 4 बजे की बताई जा रही है. इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया अध्यक्ष पवन खेड़ा (Pawan Kheda) पीसीसी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. तभी अचानक बदमाश घुसे और अनस पठान पर हमला कर दिया. इस हमले में कांग्रेस नेता को सिर पर चोट आई है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ये भी पढ़ें: फलौदी सट्टा बाजार के अनुमान से MP की राजनीति में भूचाल! इस पार्टी की जीत का दावा
किसने किया हमला?
भोपाल दक्षिण पश्चिम विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पीसी शर्मा के समर्थक अनस पठान पर हुए इस हमले को कांग्रेस बीजेपी का षड्यंत्र बता रही है. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा (Pawan Kheda) ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बदमाशों के हमले में अनस पठान लहूलुहान हो गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. ये हमला किसके द्वारा किया गया है, इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
ADVERTISEMENT
पवन खेड़ा भोपाल स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस नेत्री रागिनी नायक के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. इस दौरान पीसी शर्मा के समर्थक अनस पठान भी मौजूद थे. इस दौरान बदमाश कांग्रेस दफ्तर में घुसे और हमला कर दिया.
ये भी पढ़ें: थम गया चुनाव प्रचार, कांग्रेस-बीजेपी के दिग्गजों ने आखिरी दिन झौंकी ताकत, अब 48 घंटे अहम
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT