MP Weather Update: 29 दिसंबर को एमपी में हाड़ कंपाने वाली ठंड, 25 से ज्यादा शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे, कोहरे से ट्रेनें लेट
29 दिसंबर को मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का असर रहेगा, कई जिलों में तापमान 10 डिग्री से नीचे बना हुआ है और राजगढ़ सबसे ठंडा इलाका बना है. कोहरे के कारण रेल सेवाएं प्रभावित हैं और मौसम विभाग ने जनवरी के पहले हफ्ते में और तेज शीतलहर की चेतावनी दी है.

मध्य प्रदेश में 29 दिसंबर की सुबह लोगों के लिए ठिठुरन लेकर आई है. उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी का असर अब प्रदेश पर साफ दिख रहा है. पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं और एक्टिव जेट स्ट्रीम के चलते अधिकतम और न्यूनतम तापमान में तेज गिरावट दर्ज की जा रही है.
भोपाल में इस सीजन नवंबर में ही 84 साल का रिकॉर्ड टूट चुका है, जबकि इंदौर में 25 साल बाद सबसे ठंडी रात रही. दिसंबर के आखिर तक आते-आते ठंड और भी तीखी हो गई है. प्रदेश के बड़े शहरों की बात करें तो ग्वालियर में न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री, भोपाल में करीब 7 डिग्री और इंदौर, उज्जैन, जबलपुर में 7 से 9 डिग्री के बीच दर्ज किया गया है.
राजगढ़ प्रदेश का सबसे ठंडा इलाका
राजगढ़ इस वक्त प्रदेश का सबसे ठंडा इलाका बना हुआ है, जहां पारा गिरकर 3.8 डिग्री तक पहुंच गया. पंचमढ़ी में भी सीजन की सबसे ठंडी रात रही और तापमान लगभग 4 डिग्री के आसपास दर्ज हुआ. नौगांव, उमरिया, शहडोल, रीवा, दतिया, शिवपुरी, खजुराहो, मंडला, छिंदवाड़ा, गुना, धार, रतलाम, मंदसौर और सतना जैसे 25 से ज्यादा शहरों में तापमान 10 डिग्री से नीचे बना हुआ है.
यह भी पढ़ें...
29 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम
29 दिसंबर को प्रदेश के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में कोहरे का खास असर देखने को मिलेगा. ग्वालियर-चंबल, रीवा, सागर और जबलपुर संभाग के कई जिलों में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. भोपाल, इंदौर, उज्जैन, सतना, रीवा, दतिया, गुना, मंडला, सिंगरौली और मऊगंज जैसे इलाकों में दृश्यता कम रहेगी.
कोहरे का असर रेल सेवाओं पर भी पड़ा है. दिल्ली और उत्तर भारत से आने वाली कई ट्रेनें 5 से 8 घंटे की देरी से चल रही हैं. शताब्दी एक्सप्रेस, मालवा एक्सप्रेस, सचखंड एक्सप्रेस और कर्नाटक एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों के यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
हिमालय क्षेत्र में नया सिस्टम
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में नया सिस्टम बनने जा रहा है. इसके गुजरते ही जनवरी के पहले हफ्ते में मध्य प्रदेश में और भी तेज शीतलहर चल सकती है. 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं चलने और तापमान में और गिरावट की चेतावनी दी गई है.
29 दिसंबर को भोपाल में रात का तापमान 8 डिग्री के आसपास, रीवा और शाजापुर में करीब 5.5 डिग्री, इंदौर और जबलपुर में 8 से 9 डिग्री तथा ग्वालियर में करीब 6 डिग्री रहने का अनुमान है. पंचमढ़ी में पारा 3 से 4 डिग्री के बीच रह सकता है.
ये भी पढ़ें: 'मेरा कुछ नहीं बिगड़ेगा...', सतना में BJP पार्षद पति की दबंगई का वीडियो वायरल, डरा-धमकाकर रेप करने का आरोप










