MP में स्टेट लेवल कबड्डी प्लेयर के साथ दुष्कर्म, आरोपी लिव-इन पार्टनर ने पहले ड्रग्स दिया फिर 2 दोस्तों के संग किया गैंगरेप
इंदौर में नेशनल लेवल की कबड्डी खिलाड़ी को नशे का झांसा देकर लिव-इन पार्टनर और उसके दोस्तों ने मासूम बच्चे के सामने सामूहिक दुष्कर्म का शिकार बनाया, पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.

एक महिला जो कभी कबड्डी की स्टेट लेवल खिलाड़ी रह चुकी है और जिसका चयन नेशनल लेवल पर भी हुआ था, उसकी जिंदगी को कुछ लोगों ने नशे और दरिंदगी की आग में झोंक दिया.
ये मामला है मध्य प्रदेश के इंदौर के खजराना इलाके का. मिली जानकारी के अनुसार यहां की स्टेट लेवल कबड्डी खिलाड़ी के साथ दुष्कर्म किया गया. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि एक शख्स और उसके दोस्तों ने उसे MD का नशा देकर न सिर्फ उसका शारीरिक शोषण किया, बल्कि यह घिनौनी हरकर उसने उसके ही चार साल के मासूम बच्चे के सामने की. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों शहजाद, एजाज और फारुख को हिरासत में ले लिया है.
दरअसल इस मामले की शुरुआत में लसूडिया थाने में जीरो एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसके बाद केस डायरी खजराना थाने भेजी गई और पुलिस ने छानबीन की और तीनों आरोपी के हिरासत में ले लिया.
यह भी पढ़ें...
पीड़िता ने शिकायत में क्या क्या बताया
पीड़िता ने बताया कि इंदौर के खजराना इलाके में एजाज खान नाम के शख्स के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी. इस दौरान एक दिन एजाज और उसके दो दोस्तों ने उसे नशीला पदार्थ पिलाकर अलग-अलग समय पर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और उसे प्रताड़ित किया.
मासूम बच्चे के सामने शर्मनाक कृत्य
इस पूरी घटना का सबसे दर्दनाक पहलू ये है कि पीड़िता के मुताबिक, यह घिनौनी वारदात उसके 4 साल के मासूम बच्चे के सामने अंजाम दी गई. एक मां के लिए इससे बड़ी प्रताड़ना क्या होगी कि जिस बच्चे की सुरक्षा के लिए वह जी रही थी उसी के सामने दरिंदों ने उसके साथ ये घिनौनी हरकत की.
पिता की तबीयत ने किया सपनों से दूर
बता दें पीड़िता कोई साधारण महिला नहीं बल्कि कबड्डी की एक होनहार खिलाड़ी रही है. उसने न केवल राज्य स्तर पर अपनी पहचान बनाई, बल्कि उसका चयन नेशनल लेवल के लिए भी हुआ था. हालांकि किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. पिता की अचानक बिगड़ी तबीयत और घर की माली हालत ने उसे खेल के मैदान से दूर कर दिया.
ये भी पढ़ें: Exclusive: महिलाओं को 5,000 रुपये देने की तैयारी कर रही मध्यप्रदेश सरकार, CM मोहन यादव ने बताई पूरी प्लानिंग










