सब्जी की खेती करते थे पिता, ऐसी है काली कमाई वाली इंजीनियर के फर्श से अर्श तक पहुंचने की कहानी

एमपी तक

MP Engineer Hema Meena: मध्य प्रदेश की करोड़पति संविदा इंजीनियर हेमा मीणा को बर्खास्त कर दिया गया है. उसकी अवैध संपत्ति के मामले में नए-नए खुलासे हो रहे हैं. काली कमाई से करोड़पति बनने वाली हेमा के बारे में नया खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि उसके पिता सब्जी बेचने का काम करते […]

ADVERTISEMENT

Lokayukta raid, engineer house, disclosure of benami property, gold, silver and godown, mp news
Lokayukta raid, engineer house, disclosure of benami property, gold, silver and godown, mp news
social share
google news

MP Engineer Hema Meena: मध्य प्रदेश की करोड़पति संविदा इंजीनियर हेमा मीणा को बर्खास्त कर दिया गया है. उसकी अवैध संपत्ति के मामले में नए-नए खुलासे हो रहे हैं. काली कमाई से करोड़पति बनने वाली हेमा के बारे में नया खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि उसके पिता सब्जी बेचने का काम करते थे, लेकिन बेटी की महत्वाकांक्षा ऐसी थी कि उसे रातोंरात अमीर बनना था, पैसे कमाने की ऐसी बुरी नियत कि उसकी इंजीनियर की सैलरी से काम नहीं हुआ और फिर उसने काली कमाई का धंधा शुरू कर दिया.

हेमा मीणा पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन में प्रभारी सहायक यंत्री के तौर पर पदस्थ थी. उसके ठिकानों पर लोकायुक्त टीम ने 4 दिन पहले जब सुबह-सुबह कार्रवाई करते हुए एक साथ छापा मारा तो उसके ठिकानों पर इतना कुछ मिला कि लोकायुक्त पुलिस भी हैरान रह गई. 30 लाख रुपये की इंपोर्टेड टीवी, विदेश नस्ल के पिटबुल, डाबरमैन ब्रीड के डॉग्स मिले हैं. लगभग 60 से 70 अलग-अलग ब्रीड की गायें भी हेमा के पास हैं. कुत्ते और बिल्लियों के अलावा कारों का पूरा गैराज, जिसमें थार से लेकर कई कारें मिली हैं.

आय से अधिक संपत्ति के मामले में हेमा मीणा पर ये कार्रवाई की गई है. इंजीनियर के पास आय से 232 फीसदी अधिक चल-अचल संपत्ति मिली है. अभी तक करीब 5 से 7 करोड़ की संपत्ति का पता लगा है.

यह भी पढ़ें...

फर्श से अर्श तक पहुंचने की कहानी
हेमा मीणा रायसेन जिले के चपना गांव की रहने वाली है. उसके पिता गांव में सब्जी की खेती किया करते थे. लेकिन अब वह काली कमाई के जरिए करोड़ों की मालकिन बन चुकी है. इंजीनियर हेमा पर छापे के दौरान लोकायुक्त टीम को थार समेत कई कारों का जखीरा, 2 ट्रक, 1 टैंकर, कोरिया से मंगाई 30 लाख की डिजिटल सिग्नेज टीवी, और भी अय्याशी का कई सामान मिला है. इसके अलावा हेमा ने अपनी काली कमाई से पिता के नाम पर जमीन भी खरीद रखी है. उसने रायसेन, विदिशा और भोपाल में कई जगहों पर जमीनें खरीद रखी थीं.

छापेमारी में मिला ये सामान

आरोपी इंजीनियर हेमा के खिलाफ 2020 में आय से अधिक संपत्ति के मामले में शिकायत की गई थी. इसके बाद लगातार मामले की जांच की जा रही थी और फिर उसके ठिकानों पर छापा मारा गया. उसके पास कई जमीन के कागज, गोदाम, हार्वेस्टर, धान बुवाई मशीन, ट्रैक्टर एवं अन्य कृषि उपकरण भी मिले हैं. भोपाल लोकायुक्त डीएसपी संजय शुक्ला के मुताबिक बिलखिरिया में बंगला, फॉर्म हाउस, लाखों के कृषि उपकरण और डेयरी मिली है. फार्म हाउस पर कई विदेश नस्ल के डॉग जिनमे पिटबुल, डाबरमैन ब्रीड के डॉग्स मिले हैं. लगभग 60 से 70 अलग-अलग ब्रीड की गायें भी हेमा के पास हैं.

इसके साथ ही फार्म हाउस में बनाया एक विशेष कमरा, कमरा में महंगी शराब, सिगरेट जैसी चीजें मौजूद मिली हैं, जो इस इंजीनियर की अय्याशी का अड्डा थीं.

ये भी पढ़ें: 30 हजार की सैलरी पाने वाली संविदा इंजीनियर की 7 करोड़ की प्रॉपर्टी, हुआ चाैंकाने वाला खुलासा

    follow on google news