क्लीन चिट मिलने के बाद पटवारी भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी, इस दिन होगी काउंसलिंग
पटवारी भर्ती परीक्षा-2022 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया गया है. अब सफल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की जाएगी. जिसके लिए विभाग ने दिशा निर्देश जारी किए हैं.
ADVERTISEMENT

MP Patwari Recruitment Examination: विवादों में रही मध्य प्रदेश की पटवारी भर्ती परीक्षा-2022 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया गया है. पटवारी भर्ती परीक्षा में घोटाले की जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद कर्मचारी चयन मंडल ने रविवार शाम को परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी किया. अब सफल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की जाएगी. जिसके लिए विभाग ने दिशा निर्देश जारी किए हैं.
…तो निरस्त हो जाएगी उम्मीदवारी
जनसंपर्क मध्य प्रदेश द्वारा X पर जानकारी देते हुए लिखा गया है, कर्मचारी चयन मंडल द्वारा पटवारी भर्ती परीक्षा – 2022 का परिणाम अंतिम रूप से जारी किया गया है. पटवारियों के नियुक्ति के संबंध में काउंसलिंग संबंधी जानकारी संलग्न है. चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 24 फरवरी को होगी. अभ्यर्थियों की काउंसलिंग, आवंटित जिलों में की जाएगी. यदि कोई अभ्यर्थी काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल नहीं होता है, तो उसका पद रिक्त माना जाएगा और उसकी उम्मीदवारी उस जिले के लिए निरस्त मानी जाएगी.
कर्मचारी चयन मंडल द्वारा पटवारी भर्ती परीक्षा – 2022 का परिणाम अंतिम रूप से जारी किया गया है। पटवारियों के नियुक्ति के संबंध में काउंसलिंग संबंधी जानकारी संलग्न है।
RM : https://t.co/r8o3U3SoCF@CMMadhyaPradesh@mprevenuedeptt#JansamparkMP pic.twitter.com/ajzPjAaP8I
— Jansampark MP (@JansamparkMP) February 18, 2024
यह भी पढ़ें...
चर्चा में क्यों पटवारी भर्ती परीक्षा?
कई तरह के आरोप लगने के बाद, जांच रिपोर्ट में पटवारी भर्ती परीक्षा को क्लीन चिट मिल चुकी है. गौरतलब है कि पटवारी भर्ती परीक्षा-2022 तब विवादों में आई, जब इसके टॉप-10 में से 7 टॉपर एक ही कॉलेज से निकले. साथ ही कई लोग ऐसे थे जो दिव्यांग नहीं, लेकिन उनका दिव्यांग कोटे से सिलेक्शन हुआ था. इसके बाद पटवारी परीक्षा के अभ्यर्थियों ने सड़कों पर उतरकर जमकर प्रदर्शन किया, जिसके बाद परीक्षा के रिजल्ट को होल्ड पर रख दिया गया था.
तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जांच के लिए निर्देश दिए थे और 19 जुलाई 2023 एक जांच कमेटी का गठन किया गया था. जांच कमेटी ने 8 महीने बाद सरकार को जांच रिपोर्ट सौंपी. इसके बाद पटवारी भर्ती परीक्षा के घोषित परिणाम के आधार पर ही नियुक्ति करने के आदेश दिए.
ये भी पढ़ें: Breaking: पटवारी परीक्षा में नहीं हुई गड़बड़ी, जांच रिपोर्ट में क्लीन चिट; जल्द ज्वॉइन करेंगे पटवारी