मध्य प्रदेश में बारिश का कहर जारी, देखते ही देखते तेज बहाव में बह गई एंबुलेंस, सामने आया रौंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो!

न्यूज तक

Mp Flood News: मध्य प्रदेश में बारिश कहर जारी है. इस बीच छतरपुर में एक ऐंबुलेंस मरीज को घर छोड़ने के बाद वापस लौट रही थी. लेकिन तभी वो तेज बहाव की चपेट में आ गई और एक पेड़ से टकरा गई. स्थानीय लोगों की मदद से ड्राइवर का रेस्कयू किया गया.

ADVERTISEMENT

mp weather today
मध्य प्रदेश में बारिश से हाहाकार मचा हुआ है.
social share
google news

Mp Flood News: मध्य प्रदेश में बीते कुछ दिनों से लगातार मूसलधार बारिश हो रही है. इससे यहां रहा रहे लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. हर दिन बारिश के पानी से लबा-लब भरी सड़कें और उफनती हुई नदियों के वीडियो सामने आ रही है. इनमें कहीं गाड़ियां बहती हुई नजर आ रही हैं तो कहीं सड़कें घंसी हुई दिख रही हैं. बताया जा रहा है कि बारिश का सबसे ज्यादा असर छतरपुर, सागर, ग्वालियर और आसपास के जिलों में देखने को मिला है.

इस बीच छतरपुर जिले से एक चौंकाने वाली वीडियो सामने आई है. बताया जा रहा है कि यहां एक एंबुलेंस मरीज को छोड़कर लौट रही थी. इस बीच रास्ते में बारिश की वजह से जलभराव हो गया. ऐसे जब एंबुलेंस इसे पार कर रही थी तो वो पनी के तेज बहाव में फंस गई और बहती हुई एक पेड़ से जा टकराई. हालात बिगड़ते देख स्थानीय लोगों ने तुरंत रेस्क्यू अभियान चलाया और ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाला लिया.

लोग खुद निकालते दिखे वाहन

वहीं, छतरपुर के ही सागर रोड पर एक और तस्वीर सामने आई. इसमें भी एक गली में पानी भरा हुआ है, जिसमें एक कार डूबी नजर आ रही है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग उस कार को धक्का देते हुए बाहर निकालते नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

कई जिलों में रेड अलर्ट जारी

आपको बता दे कि प्रदेश के कई जिलों में हालात बिगड़ते जा रहे हैं. ग्वालियर, छतरपुर, दमोह, कटनी, सागर, सतना, पन्ना, टीकमगढ़, अशोकनगर, दतिया, गुना, मुरैना, राजगढ़, शिवपुरी और विदिशा जैसे जिलों में बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं और बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है.

यहां देखें वीडियो

आज फिर भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने एक बार फिर प्रदेश के 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इनमें ग्वालियर, मुरैना, शिवपुरी, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अगर मालवा, राजगढ़, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, डिंडोरी और अनूपपुर जैसे जिले शामिल हैं. इन इलाकों में आज भी तेज बारिश की संभावना जताई गई है.

फिलहाल राहत, लेकिन नहीं खतरा टला

हालांकि, छतरपुर में आज सुबह कुछ राहत जरूर मिली है. लेकिन खतरा अभी भी टला नहीं है. निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है और प्रशासन लगातार निगरानी कर रहा है. लोगों से अपील की गई है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और अनावश्यक यात्रा से बचें.

ये भी पढ़ें: गुजारिश करते रह गए ज्योतिरादित्य सिंधिया, जोशीला कार्यकर्ता नहीं मिला, जोरदार स्वागत वीडियो हुआ वायरल

    follow on google news
    follow on whatsapp