मंदिर की भारी-भरकम दानपेटी चोरी करने वाले निकले हम्माल, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

राजेश भाटिया

Crime News: बैतूल के हनुमान मंदिर में हुई चोरी का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. अप्रैल के महीने में प्रसिद्ध केरपानी हनुमान मंदिर की भारी- भरकम दानपेटी और भगवान के आभूषण की चोरी की गई थी. पुलिस ने मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से चोरी की गई […]

ADVERTISEMENT

Hammal stole Temple donation box , Betul, MP News
Hammal stole Temple donation box , Betul, MP News
social share
google news

Crime News: बैतूल के हनुमान मंदिर में हुई चोरी का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. अप्रैल के महीने में प्रसिद्ध केरपानी हनुमान मंदिर की भारी- भरकम दानपेटी और भगवान के आभूषण की चोरी की गई थी. पुलिस ने मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से चोरी की गई धनराशि और चांदी के आभूषण बरामद किए गए हैं. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि चोर हम्माली का काम करते थे.

चोरी की घटना सामने आने के बाद पुलिस ने मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज निकलवाए. सीसीटीवी की मदद से पुलिस आरोपियों तक पहुंची. सीसीटीवी में देखा कि तीन आरोपी मंदिर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और दो ने हनुमान जी की मूर्ति के सामने रखी दान पेटी उखाड़ी. वीडियो में एक आरोपी दान पेटी को कंधे पर ले जाते हुए दिखा. वहीं दूसरे आरोपी आभूषण लेकर निकले.

दान पेटी उठा ले गए थे आरोपी
बैतूल के झल्लार थाना क्षेत्र में स्थित केरपानी हनुमान मंदिर में 20 अप्रैल को अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. इस वारदात को 3 चोरों ने मिलकर अंजाम दिया था. एक चोर मंदिर में रखी बड़ी दान पेटी को उठाकर ले गया था. जिस पेटी को 4-4 लोग मिलकर भी नहीं उठा पाते थे उसे अकेला चोर ही उठाकर ले गया था. चोर हनुमान प्रतिमा पर चढ़े चांदी के आभूषण भी चुरा कर ले गए थे. चोरों ने दान पेटी तोड़कर उसमें डली दान राशि ले गए और दान पेटी मंदिर के पीछे छोड़ कर भाग गए थे.

यह भी पढ़ें...

हम्माली का काम करते थे आरोपी
एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि एक आरोपी राजगढ़ जिला के कुरावर का रहने वाला है. भगवान सिंह नाम का यह आरोपी बैतूल कृषि उपज मंडी में हम्माली का काम करता था. इसके अलावा झल्लार निवासी संजय धुर्वे और गढ़ा निवासी कन्हैया काकोडिया यह दोनों भी हम्माली का काम करते हैं. तीनों की दोस्ती हुई और तीनों ने मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इनके पास से चोरी की गई दान की राशि और चांदी के आभूषण बरामद हुए हैं. चोरी में उपयोग की गई बाइक भी बरामद की गई है. आरोपियों ने चोरी की गई कुछ दान राशि खर्च भी कर दी. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है अब उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: कचरा फेंकना युवक को पड़ा भारी, घर पहुंच गए नगर पालिका के अधिकारी; फिर लिया ऐसा एक्शन

    follow on google news