‘मोदी जी दाढ़ी पर हाथ घुमाते हैं तो महंगाई बढ़ जाती है’ इस कांग्रेस नेता ने दिया चौंकाने वाला बयान

विजय मीणा

MP Election 2023: विधानसभा चुनाव की नजदीक आते ही नेताओं की जुबानी जंग तेज होने लगी है. विरोधियों को लेकर तल्ख बयानबाजी भी सामने आने लगी है. सोमवार को रतलाम के सैलाना में युवक कांग्रेस की जनाक्रोश रैली पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस कैम्पेन कमेटी के अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री […]

ADVERTISEMENT

Inflation increases pm Modi rubs his beard kantilal bhuria shocking statement mp election
Inflation increases pm Modi rubs his beard kantilal bhuria shocking statement mp election
social share
google news

MP Election 2023: विधानसभा चुनाव की नजदीक आते ही नेताओं की जुबानी जंग तेज होने लगी है. विरोधियों को लेकर तल्ख बयानबाजी भी सामने आने लगी है. सोमवार को रतलाम के सैलाना में युवक कांग्रेस की जनाक्रोश रैली पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस कैम्पेन कमेटी के अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा. भूरिया ने कहा- जब मोदीजी अपनी दाढ़ी पर हाथ घुमाते हैं तो महंगाई बढ़ती है. मुख्यमंत्री को शकुनी मामा बताते हुए कहा की जनता का पुजारी बताने वाला यह ‘मामा’ सारा प्रसाद खुद ही खा गया. उन्होंने सीएम पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भोपाल इंदौर और मुंबई में बहुत जमीन खरीद ली है. शिवराज सिंह चौहान ने अरबों खरबों कमा लिए हैं.

रैली में आए पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कांग्रेस छोड़ भाजपा में गए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की तुलना सोयाबीन फसल से कर दी. वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह पर जमकर निशाना साधा. भूरिया ने कहा- “अब चुनाव आ रहा है. चुनाव में आप लोगों को फैसला करना है. भाजपा की सरकार ने कांग्रेस शासन काल में बनाए गए कानून को बदल दिया है. हमारे पढ़े-लिखे नौजवानों को नौकरी भी नहीं दी, निजी कंपनियों को कह दिया कि नौजवानों को नौकरी दो. वह अडानी और अंबानी मुंबई का पूरा अधिकार दे दिया है. मोदी और महंगाई आसमान में छा रही है.”

‘मोदी पहले कहते थे मेरी सरकार बनने दो हर साल 2 करोड़ आदिवासी और गैर आदिवासी युवाओं को रोजगार दूंगा और 15-15 लाख खाते में जमा कराऊंगा लेकिन सरकार बनते ही बदल गए.’

यह भी पढ़ें...

मोदी बोले- कांति भाई ये जुमला है…

भूरिया बोले- ‘मैं दिल्ली में लोकसभा में मोदी को पकड़ा मोदी जी आप प्रधानमंत्री बन गए अच्छी बात है आपने कहा था हर साल 2 करोड लोगों को नौकरी दूंगा. अभी तक तो कोई नौकरी नहीं दिया आपने 6 साल होने को आए ना किसी को 15 लख रुपए दिए खाते में ₹1 नहीं आया वह कहता है कांति भाई यह तो एक चुनावी जुमला था. देने का थोड़ी बोला चुनावी जुमला था. यह मोदी चुनावी शिमला करके बदल गया हमने कहां महंगाई बढ़ रही है. रोको तो सही तो अपनी दाढ़ी में हाथ घूमता और हाथ घूमता गया और कहता है जनसंख्या बढ़ रही है तो महंगाई बढ़ रही है.’

मामा फर्जी है, शकुनी मामा है: भूरिया

‘शिवराज मामा मैं तुम्हारा मामा तुम मेरी भांजी. यह ऐसा कैसा फर्जी मामा है. शकुनी मामा है, यह शकुनी मामा है. सीधी में आदिवासियों को गोली मार दी भाजपा का नेता एक आदिवासी पर पेशाब कर रहा है. यह भाजपा की मानसिकता है. तुम मेरे भगवान हो मैं तुम्हारा पुजारी हूं. यह मामा कहता है ना यह ऐसा कैसा पुजारी जो सारी प्रसाद खा गया भगवान को कोई प्रसाद नहीं चढ़ाया. ऐसे पुजारी बन गए तो प्रदेश को कहां ले जाएंगे. यह आपको समझाना पड़ेगा और अब गुजरात से विधायक आ रहे हैं.’

सिंधिया और सोयाबीन की फसल एक जैसी हो गई: जयवर्धन

जयवर्धन ने कहा- ‘मैंने सुना है इस क्षेत्र में सोयाबीन की फसल काफी होती है. जनजाति किसानों के बीच में सोयाबीन की फसल भी सिंधियाजी जैसी हो गई है. नखरे बहुत किये लेकिन अंतिम समय मे धोखा दे गए. मैं कह रहा था कि भाजपा के लोग कहते थे कि मोदीजी ओर शिवराजजी किसान की आय दुगनी कर देंगे, लेकिन आपने देखा होगा अहसाह होगा कि देश और प्रदेश के किसान को जानकारी है कि भाजपा के आठ सालों में किसान की आय दुगनी नही कर पाई, लेकिन किसान की जो लागत है वह दुगनी हो गई.’

    follow on google news
    follow on whatsapp