क्या सिंधिया के गढ़ में दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह कर रहे हैं सेंधमारी, जानें पूरी कहानी

गौरव जगताप

ADVERTISEMENT

jaivardhan singh attacked Jyotiraditya Scindhia, MP News, GUna
jaivardhan singh attacked Jyotiraditya Scindhia, MP News, GUna
social share
google news

MP Election 2023: मध्यप्रदेश की राजनीति में ‘महाराज’ यानि ज्योतिरादित्य सिंधिया की भूमिका हमेशा से काफी महत्वपूर्ण रही है. चाहे वे कांग्रेस में थे तब भी और अब बीजेपी में हैं, तब भी. 2018 में 15 साल बाद कांग्रेस को सत्ता की चाबी सिंधिया के गढ़ ग्वालियर-चंबल से ही मिली थी.ग्वालियर-चंबल संभाग में दशकों से कांग्रेस की राजनीति सिंधिया राजघराने के इर्द-गिर्द ही घूमती रही है. लेकिन अब इस राजघरानें को उनके ही गढ़ में कोई दूसरा घराना चुनौती देने की पूरी कोशिश कर रहा है.

सिंधिया के बदौलत ही ग्वालियर-चंबल की 34 में से 26 सीटें कांग्रेस के खाते में आई थी. लेकिन सिंधिया की बगावत ने कांग्रेस का पूरा खेल बिगाड़ दिया और अपने समर्थकों के साथ सिंधिया बीजेपी के साथ चले गए. लेकिन कांग्रेस छोड़ने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया की जगह कौन ले रहा ? राजनीतिक हलकों में इस सवाल का जवाब दिग्विजय सिंह के बेटे औऱ राघोगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह के रूप में बताया जा रहा है.

इसकी एक बहुत बड़ी वजह जो सामने आ रही है, वह है कि सिंधिया जब तक कांग्रेस में थे, तब तक दिग्विजय सिंह या उनके बेटे ने सिंधिया के गढ़ पर जरा भी नजर नहीं डाली. लेकिन अब जयवर्धन सिंह सिंधिया के गढ़ में सेंधमारी करने में पिछले कई महीनों से जुटे हुए हैं.

इन विधानसभा सीटों पर जयवर्धन सिंह लगातार कर रहे हैं दौरे

दरअसल पिछले कुछ महीनों से जयवर्धन सिंह सिंधिया समर्थक विधायकों की विधानसभा के दौरे कर रहे है. जिनमें बृजेन्द्र सिंह यादव की विधानसभा अशोकनगर जिले की मुंगावली सीट, जजपाल सिंह जज्जी की विधानसभा अशोकनगर, सुरेश राठखेड़ा की विधानसभा शिवपुरी जिले की पोहरी , जसवंत जाटव की विधानसभा शिवपुरी जिले की करैरा, प्रद्युमन सिंह तोमर की विधानसभा ग्वालियर , एंदल सिंह कंसाना की विधानसभा सुमावली और इसके साथ ही महेंद्र सिंह सिसोदिया की विधानसभा गुना की बमोरी तक के दौरे कर रहे हैं और आगामी 30 सिंतबर को अपने चाचा लक्ष्मण सिंह के साथ जनआक्रोश यात्रा में जयवर्धन शामिल होने जा रहे है.

ADVERTISEMENT

हर सभा में सिंधिया पर निशाना साध रहे जयवर्धन सिंह

जयवर्धन सिंह लगातार सिंधिया को इन विधानसभा के दौरे कर निशाने पर ले रहे हैं और जनता से कहते दिख रहे हैं कि महाराज ने सौदा कर कांग्रेस की सरकार गिराई थी. हालांकि सिंधिया की जगह के सवाल पर हमेशा से जयवर्धन सिंह यह कहते रहे है कि सिंधिया, सिंधिया हैं और जयवर्धन सिंह, जयवर्धन सिंह हैं. जयवर्धन सिंह बोलते हैं कि वे नहीं मानते कि वे किसी की जगह लेने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन राजनातिक विश्लेषक मानते हैं कि ग्वालियर-चंबल की राजनीति में सिंधिया के जाने के बाद कांग्रेस में उस हाईट का कोई दूसरा विकल्प यदि हो सकता है तो वह जयवर्धन सिंह उस जगह को भर सकते हैं. हालांकि बहुत कुछ निर्भर करेगा आगामी विधानसभा चुनावों के परिणामों पर.

जयवर्धन सिंह ने इस जनसभा में लगाए सिंधिया पर गंभीर आरोप

राघोगढ़ विधायक जयवर्द्धन सिंह ने मंगलवार को एक जनसभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को “मामू” कहकर संबोधित किया है. जयवर्द्धन सिंह ने बयान देते हुए कहा कि मामू के राज में मध्यप्रदेश को आर्थिक क्षति पहुंची है. कमलनाथ दोबारा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे तो एमपी पुनः विकास की ओर अग्रसर होगा. कमलनाथ के 15 महीने शिवराज सिंह के 15 साल पर भारी हैं.

ADVERTISEMENT

पूर्व मंत्री जयवर्द्धन सिंह ने कहा कि पिछले साढ़े तीन साल में जबसे खरीदी हुई है और सरकार मध्यप्रदेश में बनी है, तब से लेकर आज तक यदि कोई मालामाल हुआ है तो वो ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके दलाल हैं. मुख्यमंत्री और उनके मंत्री मालामाल हुए हैं. प्रदेश की जनता उपेक्षित है, खाली हाथ है.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें- अचानक CM शिवराज देने लगे ये कैसे संकेत, पुराने मुख्यमंत्रियों की आई याद, टीम का जता रहे आभार

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT