मुख्यमंत्री की दावेदारी के सवाल पर कैलाश बोले- आपके मुंह में घी-शक्कर, जानें इसके सियासी मायने
MP Election 2023: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों (MP Election 2023) का समय है. सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) किसी भी तरह सत्ता में बनी रहना चाहती है. इसके लिए पार्टी के प्रमुख नेता पूरे दमखम के साथ तैयारियों में लगी हुई है. इसी बीच नेताओं के खुद मुख्यमंत्री (Mukhyamantri) बनने या बनने की इक्षा रखने के […]
ADVERTISEMENT
MP Election 2023: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों (MP Election 2023) का समय है. सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) किसी भी तरह सत्ता में बनी रहना चाहती है. इसके लिए पार्टी के प्रमुख नेता पूरे दमखम के साथ तैयारियों में लगी हुई है. इसी बीच नेताओं के खुद मुख्यमंत्री (Mukhyamantri) बनने या बनने की इक्षा रखने के बयान सामने आने लगे हैं. इस बीच बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailasj Vijayvargiya) ने भी जता दिया कि वो भी मुख्यमंत्री बनने की चाहत रखते हैं. मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर विजयवर्गीय अपनी हंसी नहीं रोक पाए और इस बात का जिक्र करने वाले पत्रकार से कहा आपके मुंह में घी-शक्कर, विजयवर्गीय का ये बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
जानकारी के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय आलोट में पत्रकारों बातचीत कर रहे थे, इसी दौरान उनके मुख्यमंत्री बनने को लेकर सवाल पूछा गया. जिस पर उन्होंने कहा कि “आपके मुंह में घी शक्कर” इतना कहकर विजयवर्गीय जोर का ठहाका लगाने लगे.
प्रदेश में कई बार चला अटकलों का दौर
कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान ने अंदर खाने में चर्चाएं शुरूकर दी है. प्रदेश में समय-समय पर मुख्यमंत्री बदलने की अटकलें चलती रहती है. इसबीच विजयवर्गीय के इस बयान के अलग सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. मुख्यमंत्री की रेस में कई बार कई नाम उछले हैं, जिनमें केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, नरोत्तम मिश्रा जैसे बड़े नेताओं को लेकर सियासी बयानबाजी और अटकलों का दौर चलता ही रहता है.
ADVERTISEMENT
मुस्लिम भी बीजेपी को वेाट देते हैं- विजयवर्गीय
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक शर्मा (Alok Sharma) के मुस्लिमो को वोट नहीं देने जाने की सलाह संबधी बयान पर भाजपा महासचिव विजयवर्गीय ने कहा की मुस्लिम भी भाजपा (BJP) को वोट देता हैं. भाजपा की योजना गरीब मुस्लिम तक भी पहुंच रही है. भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा की भाजपा प्रदेश में एक तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी.
एक गोली का जवाब हम बम से देते हैं
महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) गरीबी से उठे इसलिए उन्हें गरीबों की चिंता है. उन्होंने गरीबी में अपनी मां को चूल्हे पर खाना बनाते हुए देखा, फिर उन्होंने पूरे देश की माता बहनों की चिंता की और देश में उज्जवला योजना लेकर आए. देश की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सरकार ने ध्यान दिया. उन्होंने कहा कि पहले जवानों को जवाबी कार्रवाई के लिए आदेश लेना पड़ते हैं. आज एक गोली उधर से आएगी तो हमारे जवान इधर से दो बम फेंककर मुंह तोड़ जवाब दें रहे हैं.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: इस केंद्रीय मंत्री ने मंच से मांगी माफी, बोले- ‘मुझे गाली दे देना लेकिन पार्टी के साथ कोई गड़बड़ी मत करना’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT