MP में चुनाव से पहले किसान जोड़ो यात्रा बन सकती है बीजेपी और कांग्रेस के लिए बड़ा सिरदर्द, जानें
Chhindwara News: छिंदवाड़ा में किसान लंबे समय से अपनी समस्याओं को लेकर मांग कर रहे हैं. Mange पूरी न होने के कारण आज राष्ट्रीय किसान महासंघ के अध्यक्ष शिवकुमार कक्का किसानों के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने किसानों की समस्याओं को लेकर कलेक्टर से चर्चा की. इसके बाद शिवकुमार कक्का ने कहा कि प्रदेश […]
ADVERTISEMENT

Chhindwara News: छिंदवाड़ा में किसान लंबे समय से अपनी समस्याओं को लेकर मांग कर रहे हैं. Mange पूरी न होने के कारण आज राष्ट्रीय किसान महासंघ के अध्यक्ष शिवकुमार कक्का किसानों के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने किसानों की समस्याओं को लेकर कलेक्टर से चर्चा की. इसके बाद शिवकुमार कक्का ने कहा कि प्रदेश में किसानों की समस्याओं को सुलझाने के लिए एक तो 111 दिन की किसान जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं जो सभी 230 विधानसभा सीटों से होकर गुजरेगी किसानों का भला ऋण माफी में है.
राष्ट्रीय किसान महासंघ के अध्यक्ष शिवकुमार कक्का ने बताया कि छिंदवाड़ा जिले में किसानो की अनेक समस्याएं हैं. जिसमे मोहगांव में आबर्ड और मुआवजा भी नही मिला है. ना सड़क का निर्माण हुआ है, किसान बार बार राज्य सरकार और कलेक्टर को आवेदन दे चुके है संघर्ष कर चुके है आंदोलन भी कर चुके है परंतु कोई सुनवाई नही हो रही है,
पूरे प्रदेश में निकाली जाएगी किसान यात्रा
पुरानी ही शिकायतों के संबंध में कलेक्टर से मुलाकात की गई थी, जिस सम्बंध में कलेक्टर से मुलाकात की गई है. जिसमें आश्वासन मिला है कि कार्य किया जाएगा, अगस्त माह से पूरे प्रदेश में 111 दिन की किसान जोड़ो यात्रा पूरे प्रदेश की 230 विधानसभा क्षेत्र में जाएगी. शिवकुमार ने कहा कि हम किसी राजनैतिक पार्टी से नही है, तो हम यह बात नही करेंगे कि किसे वोट देना है, जो काम करेगा, जो सरकार जिस अनुपात में हमारा सहयोग करेगी उस अनुसार हम उसका सहयोग करते है.
यह भी पढ़ें...
खुशहाली के दो आयाम ऋण मुक्ति और पूरा दाम
पूरे प्रदेश में छिंदवाड़ा सहित नकली बीज नकली कीट नाशक और नकली खाद का मध्यप्रदेश एक बड़ा केंद्र बन चुका है. इससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है. भर्ष्टाचार चरम सीमा पर है मध्यप्रदेश में ,हाल ही में जारी एमएसपी पर एक लैस भी नही बढ़ाया गया है. गेहूं पर, एमएससी उन पर बढ़ाई गई जो फसले बहुत कम पैदा होती है. हम घोषित की गयी एमएसपी का बहिष्कार करते हैं. पूरे देश के किसानों को ऋण मुक्त किया जाए, साथ ही शिवकुमार ने नारा बताते हुए कहा खुशहाली के दो आयाम ऋण मुक्ति और पूरा दाम. प्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं कहीं ये किसान यात्रा बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए ही बड़ी चुनौती न बन जाए?
ये भी पढ़ें: सुमेरू पीठाधीश्वर स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती ने दिया विवादित बयान, “हर हिंदू पैदा करें 5 बच्चे”!