MP: स्कूलों में बढ़ाई गई गर्मियों की छुट्टियां, जानें कब से खुलेंगे स्कूल

एमपी तक

MP News: मध्य प्रदेश में स्कूली छात्र छात्राओं को बड़ी राहत मिली है. गर्मियों को देखते हुए पहली से पांचवी तक के बच्चों की छुट्टी 30 जून तक बढ़ा दी गई हैं. वहीं 6 वीं से लेकर 12वीं कक्षा के विद्यार्थी 20 से 30 जून तक मॉर्निंग शिफ्ट में पढ़ेंगे. मध्यप्रदेश में गर्मी को देखते […]

ADVERTISEMENT

MP Board will release 10th-12th result on May 25 at 12.30 pm, will be able to see the result? learn
MP Board will release 10th-12th result on May 25 at 12.30 pm, will be able to see the result? learn
social share
google news

MP News: मध्य प्रदेश में स्कूली छात्र छात्राओं को बड़ी राहत मिली है. गर्मियों को देखते हुए पहली से पांचवी तक के बच्चों की छुट्टी 30 जून तक बढ़ा दी गई हैं. वहीं 6 वीं से लेकर 12वीं कक्षा के विद्यार्थी 20 से 30 जून तक मॉर्निंग शिफ्ट में पढ़ेंगे. मध्यप्रदेश में गर्मी को देखते हुए सरकार ने फैसला किया है.

मध्यप्रदेश में गर्मी को देखते हुए सरकार ने फैसला किया है कि प्राथमिक स्कूल के छात्र छात्राओं की ग्रीष्मकालीन छुट्टियां 30 जून तक बढ़ा दी जाएंगी. वहीं बाकी बच्चों की कक्षाएं भी सुबह लगाई जाएंगी. आपको बता दें कि सोमवार से स्कूल खुलने वाले थे, लेकिन गर्मी को देखते हुए इनकी तारीखों में बदलाव किया गया है. 

1 जुलाई से लगेंगी नियमित कक्षाएं
स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी दी. स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि “कक्षा 1 से 5 तक के प्राथमिक विद्यालय 1 जुलाई 2023 को खुलेंगे और कक्षा 6 से 12वीं तक के विद्यालयों में कक्षाएं 20 जून से 30 जून तक सुबह की पाली (मॉर्निंग शिफ्ट) में संचालित होंगी. 1 जुलाई 2023 से सभी विद्यालय नियमित समय सारणी के अनुसार संचालित होंगे. मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश में बढ़ते तापमान और भीषण गर्मी को देखते हुए ये फैसला लिया है.”

यह भी पढ़ें...


प्रदेश में तापमान कम होने का नाम नहीं लग रहा है, जिसकी वजह से गर्मी से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. वहीं मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो मध्य प्रदेश में भी बिपरजॉय तूफान के असर के चलते मौसम में तेजी से बदलाव होने वाला है. प्रदेश में प्री मानसून के चलते कहीं कहीं बारिश हो रही है.

    follow on google news
    follow on whatsapp