MP Election: कांग्रेस के इस विधायक ने दी CM शिवराज को खुली चुनौती! बोले- ऐसा हाल करेंगे…

प्रमोद कारपेंटर

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में बीजेपी जन आशीर्वाद यात्रा (Jan ashirwad yatra) निकाल रही है, लेकिन कांग्रेस द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है. आगर मालवा (Agar Malwa) जिले से कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े का इसे लेकर विवादित बयान सामने आया है. आगर विधायक ने सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) को जन […]

ADVERTISEMENT

MLa vipin vankhede, mp election, politics, jan ashirwad yatra
MLa vipin vankhede, mp election, politics, jan ashirwad yatra
social share
google news

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में बीजेपी जन आशीर्वाद यात्रा (Jan ashirwad yatra) निकाल रही है, लेकिन कांग्रेस द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है. आगर मालवा (Agar Malwa) जिले से कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े का इसे लेकर विवादित बयान सामने आया है. आगर विधायक ने सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) को जन आशीर्वाद यात्रा का विरोध करने की खुली चुनौती दी है. उन्होंने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि आगर जिले के किसानों को यदि मुआवजा नहीं मिला, अगर हमारे जिले को सूखा घोषित नहीं किया गया तो सीएम शिवराज की वो हालत करेंगे जो उन्होंने कभी सोचा नहीं होगा.

विधायक विपिन वानखेड़े (Vipin Vankhede) ने किसानों के साथ जिले में अल्प वर्षा के चलते सूखे के बन रहे हालातों के लिए कलेक्टोरेट में आगर जिले को सूखा घोषित करने और फसलों के लिए मुआवजा देने की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सोंपने के लिए पहुंचे थे. जहां जनसमुदाय के बीच कांग्रेस विधायक विवादित बयान देते और सीएम को चुनौती देते नजर आए.

जन आशीर्वाद यात्रा का विरोध करने की चुनौती

कांग्रेस विधायक वानखेड़े ने कलेक्टर-एसपी को चेताते हुए चुनौती दे डाली. विधायक ने कहा कि आसपास के 5 जिले की पुलिस फोर्स बुला लेना, लेकिन अगर आगर जिले के किसानों को मुआवजा नहीं मिला तो आगर जिले में जन आशीर्वाद यात्रा को घुसने नहीं दिया जाएगा. हर गांव के मोड़ पर जन आशीर्वाद यात्रा का विरोध करेंगे और काले झंडे दिखाएंगे. जिस-जिस गांव से जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जाएगी, हर मोड़ पर काले झंडे दिखाए जाएंगे और उसका विरोध किया जाएगा.

यह भी पढ़ें...

कांग्रेस विधायक वानखेड़े ने कहा हम आपसे विनती करने आए हैं कि इस ज्ञापन के माध्यम मुख्यमंत्री जी को जानकारी पहुंचा दीजिए, हमारे क्षेत्र का अन्नदाता परेशान है, अन्नदाता खून के आंसू रो रहा है. अगर मुआवजा नहीं मिला तो हम शिवराज सिंह चौहान जी की वो हालत करेंगे जो उनने कभी नहीं सोचा होगा.

ये भी पढ़ें: BJP की जन आर्शीवाद यात्रा पर नीमच में पथराव, रथ हुआ डैमेज, भाजपा ने लगाए कांग्रेस पर गंभीर आरोप

    follow on google news