एमपी युवक कांग्रेस में बड़ी सर्जरी, 23 निष्क्रिय पदाधिकारियों को किया गया बर्खास्त
MP Congress News: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले एमपी युवा कांग्रेस एक्शन मोड में आ गई है. प्रदेश के 23 निष्क्रिय पदाधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. बाहर होने पदाधिकारियों में प्रदेश सचिव से लेकर जिला अध्यक्ष और विधानसभा अध्यक्ष शामिल हैं. एमपी युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने बड़ी […]
ADVERTISEMENT

MP Congress News: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले एमपी युवा कांग्रेस एक्शन मोड में आ गई है. प्रदेश के 23 निष्क्रिय पदाधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. बाहर होने पदाधिकारियों में प्रदेश सचिव से लेकर जिला अध्यक्ष और विधानसभा अध्यक्ष शामिल हैं.
एमपी युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने बड़ी कार्रवाई करते हुए निष्क्रिय पदाधिकारियों को बर्खास्त कर दिया है. युवा कांग्रेस के 23 निष्क्रिय पदाधिकारियों को बर्खास्त किया गया है. इसमें तीन प्रदेश सचिव, एक जिला अध्यक्ष और 15 विधानसभा अध्यक्ष हटाए गए हैं. हटाए गए एकमात्र युवा कांग्रेस अध्यक्ष बैतूल जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष भी हटा दिया गया है.

नए और ऊर्जावान युवा कार्यकर्ताओं को जोड़ा जाएगा
मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि जो पदाधिकारी हटाए गए हैं, उनकी जगह जल्द ही ऊर्जावान और स्थानीय जनाधार युवाओं को जगह दी जाएगी, जो आगामी चुनावों से पहले युवा कांग्रेस को बूथ स्तर पर और ज्यादा मजबूत कर सकें. बता दें कि विधानसभा चुनावों के पहले युवा कांग्रेस मध्य प्रदेश में यूथ जोड़ो, बूथ जोड़ो अभियान चला रही है. बूथ स्तर पर ज्यादा मजबूती देने के लिए ये अभियान चलाया जा रहा है.