इंदौर में बीजेपी विधायक की बस का कहर: बाइक सवार को मारी टक्कर, धू-धू कर जली बस
इंदौर में बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला की 'बाणेश्वरी ट्रैवल्स' की बस ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे के बाद बस में भीषण आग लग गई और वह पूरी तरह जल गई.

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक बार फिर बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला की ट्रैवल एजेंसी की बस हादसे का शिकार हो गई. तेज रफ्तार बस ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिसके बाद बस में आग लग गई और कुछ ही देर में वह पूरी तरह जलकर खाक हो गई. घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई.
हादसा इंदौर के राजकुमार ब्रिज के पास वल्लभनगर चौराहे पर अल सुबह हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस तेज स्पीड में थी और उसने पीछे से बाइक सवार को टक्कर मार दी. घायल युवक की पहचान संतोष पंडागरे के रूप में हुई है, जो कुशवाहा नगर का रहने वाला है और मूल रूप से बैतूल जिले का निवासी बताया जा रहा है.
बाइक सवार को बस ने मारी टक्कर
टक्कर के बाद संतोष कुछ समय तक बस के नीचे फंसा रहा. इसी दौरान बस में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया. राहत की बात यह रही कि हादसे के समय बस में कोई यात्री मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया.
यह भी पढ़ें...
मौके से बस ड्राइवर फरार
घटना के तुरंत बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया. पुलिस और प्रशासन की टीम सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया. फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी.
आग किस वजह से लगी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है. बस और बाइक दोनों की मैकेनिकल जांच कराई जाएगी ताकि यह पता चल सके कि हादसा तकनीकी खराबी से हुआ या लापरवाही की वजह से.
घायल बाइक सवार की हालत स्थिर
घायल संतोष को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत स्थिर है और उसे गंभीर चोटें नहीं आई हैं. बाइक को भी नुकसान पहुंचा है, जिसकी जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
पहले भी हो चुके कई हादसे
यह पहला मौका नहीं है जब गोलू शुक्ला की ट्रैवल एजेंसी की बस किसी दुर्घटना में शामिल हुई हो. इससे पहले भी इंदौर और आसपास के इलाकों में उनकी बसों से जुड़े कई हादसे सामने आ चुके हैं. इन घटनाओं के बाद बसों की फिटनेस और ड्राइवरों की ट्रेनिंग को लेकर सवाल उठते रहे हैं.
ताजा घटना के बाद एक बार फिर विधायक की ट्रैवल एजेंसी पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने मांग की है कि बसों की फिटनेस और सुरक्षा मानकों की सख्त जांच होनी चाहिए. फिलहाल पुलिस फरार बस चालक की तलाश कर रही है. मामले में जांच जारी है और प्रशासन का कहना है कि सभी तथ्यों के सामने आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
वीडियो देखिए










