MP: नया CM चुने जाने के 15 दिन बाद शिवराज ने खाली किया CM हाउस, जानें अब कहां रहेंगे मामा?

एमपी तक

मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा समय तक मुख्यमंत्री रहे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आखिरकार आज सीएम हाउस खाली कर दिया है. आपको बता दें शिवराज सिंह चौहान साढ़े 16 साल तक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान (Shivraj News) का अब ठिकाना अब बदल जाएगा.

ADVERTISEMENT

Mohan Yadav CM House, cm house mp news, mp news, ex cm shivraj singh chouhan, shivraj singh chouhan new house, shivraj new bangla, mp news, shivraj breaking news, shivraj wife sadhna singh, sivraj son kartikeye chouhan
Mohan Yadav CM House, cm house mp news, mp news, ex cm shivraj singh chouhan, shivraj singh chouhan new house, shivraj new bangla, mp news, shivraj breaking news, shivraj wife sadhna singh, sivraj son kartikeye chouhan
social share
google news

MP News: मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा समय तक मुख्यमंत्री रहे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आखिरकार आज सीएम हाउस खाली कर दिया है. आपको बता दें शिवराज सिंह चौहान साढ़े 16 साल तक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे लेकिन अब उनका ठिकाना अब बदल जाएगा. अब इस बंगले में नए सीएम मोहन यादव रहेंगे. मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद ही शिवराज ने साफ कर दिया था कि वे जल्द ही यानि कि 3 दिन में मुख्यमंत्री निवास खाली कर देंगे. टाइम भले ही ज्यादा हो गया हो लेकिन शिवराज ने बंगला खाली कर दिया है.

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हाउस खाली करने से पहले बंगले में स्थित मंदिर में पूजा अर्चना की है. इस दौरान उन्होंने गौशाला में गौ माता के दर्शन भी किए, इसके साथ ही उन्होंने परिवार सहित मुख्यमंत्री निवास के स्टॉफ के साथ बातचीत की और सभी को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव और उनकी टीम को बधाई दी है.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम शिवराज खाली किया मुख्यमंत्री आवास, जानें उनका नया ठिकाना

मामा और भैया परमानेंट- शिवराज

इस मौके पर शिवराज ने मोहन यादव को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि- इस बंगले से मेरी कई यादें जुड़ी हैं. मैंने इसी घर में रहते हुए मध्यप्रदेश से जुड़े कई विकास कार्य किए हैं. अपनी भूमिका पर उन्होंने कहा कि- पार्टी जो भी भूमिका मुझे देगी वो मैं करूंगा. हमने जो वादे जनता से किए हैं, वो जरूर पूरा करेंगे. शिवराज ने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए हमेशा मामा और भैया मौजूद है, इसमें कोई बदलाव नहीं होगा.

इसके साथ ही जब पूर्व सीएम शिवराज मुख्यमंत्री निवास से बाहर निकले तब उनकी गाड़ी उनके बेटे कार्तिकेय चौहान चला रहे थे. इस दौरान साधना सिंह ने कहा “हम ख़ुशी से जा रहे है”

शिवराज का नया ठिकाना

शिवराज सिंह चौहान (Shivraj News) का अब नया ठिकाना राजधानी भोपाल में ही रिंग रोड स्थित बंगला होगा. शिवराज अब B8-74 बंगले में शिफ्ट होंगे, ये बंगला शिवराज को ही अलॉट किया गया है. सीएम हाउस छोड़ने के बाद अब शिवराज सिंह चौहान इसी बंगले में अपने परिवार के साथ रहेंगे. आपको बता दें शिवराज सिंह चौहान जब से प्रदेश की राजनीति में सक्रिय हुए थे तभी से ये बंगला उनके नाम अलॉट किया गया है. शिवराज की माने तो ये उनका लकी बंगला है. यही कारण है कि इतने साल बीत जाने के बाद भी शिवराज ने ये बंगला कभी खाली नहीं किया है.

ये भी पढ़ें:  राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद न्याय यात्रा भी MP के इन शहरों से गुजरेगी, निशाने पर लोकसभा चुनाव!

    follow on google news