MP Exit Poll Results: BJP के काम आए सिंधिया! कर दिया खुद को साबित या फिर पिक्चर अभी बाकी?
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर अब तक कुल 5 एग्जिट पोल रिलीज किए जा चुके हैं. इन सभी एग्जिट पोल में बीजेपी की सरकार बनती दिखाई दे रही है.
ADVERTISEMENT

Madhya Pradesh Assembly Election Exit Poll Results 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर अब तक कुल 5 एग्जिट पोल रिलीज किए जा चुके हैं. इन सभी एग्जिट पोल में बीजेपी की सरकार बनती दिखाई दे रही है. बीजेपी को एग्जिट पोल के अलावा परिणामों में ज्योतिरादित्य सिंधिया के जादू का चलता दिखाई दे रहा है. बीजेपी में उनका आना सफल साबित हो रहा है. लेकिन दूसरी तरफ एक और फेक्टर है कि अगर परिणाम ऐसे नहीं आते तो बीजेपी में सिंधिया की उपयोगिता कम हो जाएगी.
इंडियो टुडे एक्सिस के मुताबिक मध्य प्रदेश में साफ तौर पर बीजेपी प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी. तो वहीं ग्वालियर चंबल क्षेत्र की बात करें तो India Today-Axis My India के एग्जिट पोल में मध्यप्रदेश में बीजेपी- 140 से 162 सीटें मिलती दिख रही हैं तो वहीं कांग्रेस के खाते में सिर्फ 68 से 90 सीटें मिलती दिख रही हैं. तो अन्य के खाते में सिर्फ 0 से 1 सीट आती दिख रही है.
ग्वालियर चंबल के एग्जिट पोल ने सबको चौंका दिया
ग्वालियर चंबल क्षेत्र को लेकर पहले से कई सर्वे और ओपिनियन पोल आए जिनमें बीजेपी की हालात खासी खराब दिखाई गई थी. इसी कारण पीएम मोदी और अमित शाह ने यहां कई जनसभाओं को संबोधित किया. तो कई जगह खुद जमीन पर उतरकर सिंधिया ने अपनी कमान संभाली है. यही कारण है कि ग्वालियर चंबल में बीजेपी को 19 सीट तो कांग्रेस को 14 सीट मिलती नजर आ रही हैं. इस चुनाव में सिंधिया और उनके समर्थकों की साख दांव पर लगी है. इसी कारण सिंधिया ने भी मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़ी है. लेकिन अगर परिणाम इसके इतर आते हैं तो सिंधिया फिर क्या करेंगे? इस सवाल का जवाब 3 दिसंबर को मिलेगा.
क्या रहा था 2018 चुनाव का परिणाम
मध्य प्रदेश में 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 114 सीटें, बीजेपी 109, बीएसपी 2 और निर्दलीय और अन्य ने 5 सीटों पर जीत हासिल की थी. जिसके बाद कांग्रेस ने बसपा और निर्दलियों के समर्थन से सरकार बनाई थी और कमलनाथ मुख्यमंत्री बने थे. लेकिन मार्च 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में 22 कांग्रेस विधायकों के कांग्रेस छोड़ कर भाजपा का दामन थाम लिया था. बीजेपी ने फिर से सरकार बनाई थी. शिवराज सिंह चौहान चौथी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने थे.
यह भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें: MP Assembly Election Exit Poll: ‘मामा’ का ही रहेगा मध्य प्रदेश! लाड़लियों ने कैसे पलट दी बाजी? जानें इनसाइड स्टोरी