मध्य प्रदेश: ट्रेन में खाने की शिकायत रेल मंत्री से करने पर भड़के वेंडरों ने यात्री का किया बुरा हाल, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
Train Viral Video: मध्य प्रदेश में जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस ट्रेन में खाने की शिकायत पर वेंडरों ने यात्री से की मारपीट, वीडियो वायरल, रेलवे ने दी कार्रवाई की जानकारी.
ADVERTISEMENT

Train Viral Video: हाल के दिनों में मध्य प्रदेश खूब चर्चा में बना हुआ है और इसकी पीछे का कारण है वहां से वायरल हो रहे वीडियोज. कभी सरकारी स्कूल में पढ़ रही बच्चियों पर छत के प्लास्टर गिरने का तो कभी पुलिस वाले का हाथ जोड़कर ई-रिक्शा वाले से विनती करने का वीडियो, इन सब में सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है.
लेकिन फिलहाल एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जिसमें की ट्रेन के अंदर वेंडर एक यात्री को पीटते हुए नजर आ रहे है. इस मामले का वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसपर अपनी तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे है. आइए जानते है आखिर क्या है पूरा मामला.
यात्री की पिटाई का वीडियो वायरल
दरअसल वायरल हो रहा वीडियो जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 11463 का है जिसमें नीली शर्ट पहने कुछ अवैध वेंडर एक यात्री के साथ बेरहमी से मारपीट करते नजर आ रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार यह पूरी घटना रतलाम- वडोदरा रेल मंडल के बीच घटी, जब यात्री ने खाने-पीने की चीज पर एक्स्ट्रा चार्ज करने के कारण सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रेल मंत्रालय को ट्विट कर शिकायत कर दी.
यह भी पढ़ें...
अवैध वेंडर की गुंडागर्दी
दरअसल जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस से एक यात्री ने सफर के दौरान एक वेंडर से पानी की बोतल और खाने का सामान खरीदा. आरोप है कि वेंडर ने सामान तय मूल्य से अधिक दाम पर दिया जिसपर यात्री और वेंडर की बीच कहासुनी हुई और फिर वेंडर चला गया. यात्री ने खाने की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए शिकायत ट्विट कर दी. फिर जब शिकायत वेंडरो के पास पहुंची तो वे तमतमा गए और अपने ड्रेस में ही वो लोग यात्री के पास पहुंचे और उसे जमकर पीटा.
महज 19 सेकेंड की वीडियो में साफ तौर पर यह देखा गया कि वेंडर ने कैसे यात्री के साथ मारपीट की. कुछ साथ कर रहे यात्रियों ने बचाने की कोशिश भी की लेकिन वेंडर नहीं रूके. इस पूरी घटना का वीडियो किसी ने अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया और अब वह तेजी से वायरल हो रहा है.
पश्चिम मध्य रेल के CPRO ने दी ये जानकारी
जब पश्चिम मध्य रेल के CPRO हर्षित श्रीवास्तव से इस मामले पर पूछा गया तो उन्होंने बताया कि, ट्रेन नंबर 11463 में यात्री के खाने पर शिकायत करने के बाद मारपीट की घटना सामने आई है. यह वडोदरा डिवीजन की घटना है और इसमें वडोदरा डिवीजन द्वारा कार्रवाई भी की जा रही है. पश्चिम मध्य रेलवे ने पत्र भी लिखा है और उनकी पहचान कर ब्लैकलिस्ट करने और नियमों के हिसाब से कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है.
भारतीय रेलवे में सुरक्षा पर सवाल?
ट्रेन के अंदर घटी इस घटना से भारतीय रेलवे में सुरक्षा को लेकर एक सवाल खड़ा कर दिया है. रेल मंत्री को शिकायत करने पर मारपीट और बहसबाजी की इन घटनाओं से आम लोगों पर काफी गहरा असर पड़ता है. फिलहाल सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स उचित कार्रवाई की मांग कर रहे है ताकि यात्रियों के अधिकार का हनन ना हो सकें.
यहां देखें वायरल वीडियो
यह खबर भी पढ़ें: छांगुर बाबा को लेकर विधायक ऊषा ठाकुर ने कहा- इसका प्रजनांग..., ऐसे नरपिशाचों को मिले शरियत वाली सजा