MP Weather: गुना-ग्वालियर समेत इन 12 जिलों में होगी भयंकर बारिश, बाहर निकलने से पहले जान लें IMD की चेतावनी!
मध्य प्रदेश के 24 जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी के साथ येलो अलर्ट जारी किया गया है. बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के चलते बारिश का दौर अगस्त के अंत तक जारी रह सकता है.
ADVERTISEMENT

एमपी के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से बारिश से राहत थी लेकिन एक बार फिर तेज बारिश ने दस्तक दे दी है. इस राज्य में पिछले तीन-चार दिनों से लगातार रुक-रुक कर हो रही झमाझम बारिश अब और तेज हो सकती है.
मौसम विभाग की मानें तो आज शनिवार 23 अगस्त को राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है और येलो अलर्ट जारी कर दिया है.
इन जिलों में हो सकती है मूसलाधार बारिश
IMD के अनुसार आज जिन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है, उनमें शामिल हैं:
यह भी पढ़ें...
- नीमच
- गुना
- अशोकनगर
- शिवपुरी
- मुरैना
- ग्वालियर
- दतिया
- निवाड़ी
- टीकमगढ़
- छतरपुर
- सागर
- दमोह
- पन्ना
- सतना
- रीवा
- मऊगंज
- सीधी
- सिंगरौली
- शहडोल
- अनूपपुर
- डिंडोरी
- मंडला
- सिवनी
- बालाघाट
इन जिलों में शनिवार ने 23 अगस्त को लगभग 8 इंच तक बारिश होने का अनुमान है. IMD ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है.
कौन-कौन से इलाके प्रभावित होंगे?
पूर्वी और उत्तरी मध्य प्रदेश के बड़े हिस्से,जैसे ग्वालियर-चंबल संभाग, बुंदेलखंड, विंध्य और महाकौशल क्षेत्र. आज सबसे ज्यादा प्रभावित हो सकते हैं.
बारिश का कारण क्या है?
दरअसल, बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र और मध्य प्रदेश के ऊपर से गुजर रही ट्रफ लाइन के चलते प्रदेश में तेज बारिश का एक मजबूत सिस्टम बना हुआ है. यही वहै कि 16 अगस्त के बाद से प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है.
कब तक रहेगा बारिश का दौर?
मौसम विभाग के मानें तो यह बारिश का सिस्टम अगस्त के आखिरी तक बना रह सकता है. यानी आने वाले दिनों में भी प्रदेश में अच्छी बारिश देखने को मिलेगी.
क्या करें आम लोग?
अगर ऐसे मौसम में घर से निकलते वक्त छाता या रेनकोट जरूर रखें. इसके अलावा जिन इलाकों में जलभराव की समस्या रहती है, वहां सावधानी से निकलें. मौसम विभाग की चेतावनियों और स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करें. नदी-नालों के पास न जाएं, क्योंकि पानी का बहाव तेज हो सकता है.
मौसम की ये बिगड़ती तस्वीर किसानों के लिए राहत लेकर आई है, लेकिन आम लोगों को थोड़ी सतर्कता बरतनी जरूरी है.
ये भी पढ़ें: Exclusive: दिग्विजय सिंह ने पहली बार बताया...कमलनाथ सरकार कैसे गिरी, इंडस्ट्रियलिस्ट के घर डिनर पर सिंधिया के साथ