weather update: कब बदलेगा MP का मौसम, IMD ने बढ़ाई किसानों की टेंशन, फसलों को नुकसान की संभावना
MP Weather Update: मध्यप्रदेश में भारी बारिश के बाद मानसून (mansoon break) पर लगा ब्रेक बरकरार है. तेज धूप के कारण गर्मी और उमस से लोग परेशान हैं. कई जगहों पर किसानों को फसलें खराब होने की चिंता सता रही है. मौसम विभाग (imd) की माने तो प्रदेश में अगस्त का दूसरा सप्ताह भी बिना पानी […]
ADVERTISEMENT
MP Weather Update: मध्यप्रदेश में भारी बारिश के बाद मानसून (mansoon break) पर लगा ब्रेक बरकरार है. तेज धूप के कारण गर्मी और उमस से लोग परेशान हैं. कई जगहों पर किसानों को फसलें खराब होने की चिंता सता रही है. मौसम विभाग (imd) की माने तो प्रदेश में अगस्त का दूसरा सप्ताह भी बिना पानी के ही निकलने की उम्मीद है. मौसम विभाग (IMD Aleart) ने बताया कि अभी कोई सिस्टम एक्टिव नहीं है. जिससे बारिश का दौर थमा हुआ है. हालांकि प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है, लेकिन कहीं भी तेज बारिश के आसार नहीं बन रहे है.
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि फिलहाल प्रदेश में कोई भी सिस्टम (mp weather system) सक्रिय नहीं है, इसीलिए अभी तेज बारिश की कोई संभावना नहीं है. जबकि कुछ स्थानों में बूंदाबांदी का दौर जारी रहेगा. अगले हफ्ते प्रदेश में नया सिस्टम एक्टिव हो सकता है, इसके बाद फिर तेज बारिश का दौर शुरू होने के आसार हैं.
कब होगा मौसम में बदलाव
मध्य प्रदेश में मानसून पर फिलहाल ब्रेक लगा हुआ है, 15 अगस्त के बाद मौसम (mp weather updates) में बदलाव की संभावना है, बता दें मध्य प्रदेश में मानसूनी बारिश से फसलों को खतरा हो सकता है. 14 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में एक नया सिस्टम सक्रिय होगा. जिसके साथ थी प्रदेश में तेज बारिश देखी जा सकती है.
ADVERTISEMENT
आज यहां बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश (weather alert mp) हो सकती है. नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, अलीराजपुर, बड़वानी, सीधी, सिंगरौली जिलों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. इसके अलावा रीवा, नर्मदापुरम और इंदौर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. अनूपपुर, शहडोल, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, दमोह, राजगढ़, रतलाम, उज्जैन और देवास जिलों में कहीं कहीं पानी गिरने के आसार हैं.
इन जिलों को सता रहा सूखे का डर
प्रदेश भर में पिछले दिनों भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर थे, और अन्य वर्षों की तुलना में जुलाई माह में अच्छी बारिश हुई. लेकिन अगस्त में औसत अनुमान से भी कम बारिश हुई है. इसी बीच कुछ ऐसे जिले भी हैं जहां सामान्य से भी कम वर्षा दर्ज की गई है. उन जिलों में नीमच, मंदसौर, सतना, अशोकनगर, बड़वानी, ग्वालियर, खंडवा, खरगोन जिले ऐसे हैं. जहां किसानों को सूखे का डर सता रहा है.,
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT