MP Weather: मॉनसून की एंट्री से पहले जमकर बरस रहे बदरा, इंदौर-देवास समेत 36 जिलों में बारिश का अलर्ट!

MP Weather Report: मौसम विभाग ने इंदौर-देवास समेत 36 जिलों में बारिश की संभावना जताई है. 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है. इस बीच मौसम विभाग ने मॉनसून को लेकर भी बड़ा अपडेट दिया है. 

NewsTak
social share
google news

MP Weather Update: मॉनसून की एंट्री से पहले मध्य प्रदेश में मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. कहीं जोरदार बारिश देखी जा रही है तो कहीं तपतपाती गर्मी और लू का कहर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने इंदौर-देवास समेत 36 जिलों में बारिश की संभावना जताई है. 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है. इस बीच मौसम विभाग ने मॉनसून को लेकर भी बड़ा अपडेट दिया है. 

मौसम विभाग ने आज 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इंदौर, देवास, बुरहानपुर, हरदा, खरगोन, खंडवा और बैतूल जिलों में तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश की चेतावनी जारी की गई है और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

बारिश का येलो अलर्ट!

मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को राजधानी भोपाल, जबलपुर, सीहोर, विदिशा, नर्मदापुरम, रायसेन, सागर, श्योपुर कलां, शिवपुरी, गुना, अशोक नगर, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, आगर-मालवा, शाजापुर, राजगढ़, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, कटनी, सिवनी, मंडला और बालाघाट जिलों में आंधी के साथ बारिश के आसार हैं. इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

कब आएगा मॉनसून?

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, मानसून की रफ्तार फिलहाल धीमी पड़ गई है और इस वजह से मध्यप्रदेश में यह तय समय से 4 से 5 दिन लेट हो सकता है. एमपी में 19-20 जून तक मॉनसून आ सकता है. 

यह भी पढ़ें...

इन जिलों में लू का अलर्ट!

बारिश के साथ मध्य प्रदेश के कई जिलों में लू का कहर भी देखने को मिल रहा है. इससे पहले शनिवार को प्रदेश में छतरपुर का बिजावर सबसे गर्म स्थान रहा. यहां 45.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया. वहीं खजुराहो में 45.4 डिग्री, पृथ्वीपुर, निवाड़ी और सतना के चित्रकूट में 45.2 डिग्री और ग्वालियर-नौगांव में 44.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. सतना, रीवा, मैहर, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली में लू का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं छतरपुर, निवाड़ी, कटनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर में येलो अलर्ट जारी किया गया है. 

ये भी पढ़ें: MP Weather: बुरहानपुर के रास्ते मध्यप्रदेश में बारिश की एंट्री, ये वीडियो देखकर ही हो रहा ठंडक का अहसास

    follow on google news