MP Weather Update: एमपी में जमकर बरस रहे बदरा, आज होगी धुआंधार बारिश, Sehore-Raisen समेत 12 जिलों में रेड अलर्ट
MP Weather Update Today: मध्य प्रदेश में भीषण बारिश का दौर जारी है. शुक्रवार को भारी बारिश के चलते कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो गए. वहीं कोलार, तवा और बरगी समेत कई बड़े डैमों के गेट खोले गए हैं. मौसम विभाग ने आज भी भारी बारिश का अनुमान जताया है.
ADVERTISEMENT

न्यूज़ हाइलाइट्स

मध्य प्रदेश में भीषण बारिश का दौर जारी है.

12 जिलों में अतिभारी बारिश के आसार हैं .

23 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
MP Weather Update Today: मध्य प्रदेश में भीषण बारिश का दौर जारी है. शुक्रवार को भारी बारिश के चलते कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो गए. वहीं कोलार, तवा और बरगी समेत कई बड़े डैमों के गेट खोले गए हैं. मौसम विभाग ने आज भी भारी बारिश का अनुमान जताया है. 12 जिलों में अतिभारी बारिश के आसार हैं और रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं 23 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
अति भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडौरी, अनूपपुर, श्योपुर और शिवपुरी जिलों में अति भारी बारिश होने का अनुमान जताया है. गरज-चमक के साथ बारिश के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने को लेकर भी चेतावनी है. आईएमडी द्वारा इन 12 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है.
23 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
भोपाल, शाजापुर, राजगढ़, गुना, अशोकनगर, विदिशा, खंडवा, हरदा, बैतूल, पांढुर्ना, रतलाम, सागर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छथरपुर, दमोह, पन्ना, जबलपुर, कटनी, उमरिया, शहडोल, मैहर और सीधी जिलों में भारी बारिश के आसार हैं और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें...
पुलिस हाई अलर्ट पर
मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बरसात के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय द्वारा सभी पुलिस अधीक्षकों को पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं, वहीं आमजन से पुलिस ने अपील की है कि अपनी जान-माल की सुरक्षा के लिए एडवायजरी का पालन गंभीरता से करें. पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार जलभराव के संभावित स्थल, पुल-पुलिया, रपटों, प्राकृतिक झरनों एवं पिकनिक स्थलों पर पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए तथा किसी भी व्यक्ति को जोखिम भरा दुस्साहस न करने दिया जाए. जहां भी पुल-पुलियों, रपटों पर पानी का बहाव हो, वहां पर आवाजाही पूरी तरह रोकना सुनिश्चित किया जाए.
इन जिलों में बरती जा रही विशेष सतर्कता
प्रदेश में हो रही भारी बारिश को देखते हुए सीहोर, रायसेन, विदिशा, राजगढ़, श्योपुर, अशोकनगर, मंडला, डिंडौरी, सिंगरौली में विशेष हाई अलर्ट है. इन जिलों में कई मार्ग भारी वर्षा के कारण बंद कर दिए गए हैं. अतिवृष्टि से आपदा की स्थिति में जिला पुलिस बल एवं होमगार्ड के तैराकों / बाढ़ राहत कार्य के लिए प्रशिक्षित जवानों को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है. सभी विभागों से समन्वय बनाकर व्यवस्थाएं चाक-चौबंद हैं.
ये भी पढ़ें: MP Weather: मध्यप्रदेश में भारी बारिश से हड़कंप, मच गया हर तरफ कोहराम, खोलना पड़े कई डैम के गेट