MP Weather Update: मौसम ने अचानक बदला मिजाज, कहीं धूप तो कहीं बारिश की झड़ी, IMD ने जारी किया अलर्ट!
MP Weather Update Today: मध्यप्रदेश में मौसम ने अचानक मिजाज बदल लिया है. पिछले 3 दिनों से पूरे प्रदेश में भारी बारिश की झड़ी लगी हुई थी, वहीं अब कई जगहों पर धूप खिलती हुई दिखाई दे रही है.
ADVERTISEMENT

न्यूज़ हाइलाइट्स

मध्यप्रदेश में मौसम ने अचानक मिजाज बदल लिया है

अब कई जगहों पर धूप खिलती हुई दिखाई दे रही है.
MP Weather Update Today: मध्यप्रदेश में मौसम ने अचानक मिजाज बदल लिया है. पिछले 3 दिनों से पूरे प्रदेश में भारी बारिश की झड़ी लगी हुई थी, वहीं अब कई जगहों पर धूप खिलती हुई दिखाई दे रही है. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक,फिलहाल कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा, इसके बाद एक बार फिर भारी बारिश का दौर शुरू होगा. आईएमडी ने आज 29 जिलों में हल्की-फुल्की बारिश के आसार जताए हैं. वहीं 3 जिलों में भारी बारिश के आसार जताए हैं.
मौसम विभाग ने आज यानी मंगलवार को धार, अलीराजपुर और बड़वानी जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है. इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं उज्जैन-देवास समेत 29 जिलों में येलो अलर्ट है.
इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग ने आज ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, अशोकनगर, गुना, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, कटनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, सिवनी, नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर-मालवा, उज्जैन, शाजापुर और देवास जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश के आसार जताए हैं.
यह भी पढ़ें...
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, सितंबर की शुरुआत मूसलाधार बारिश के साथ होगी. दरअसल, फिलहाल मानसूनी एक्टिविटी घट गई है और भारी बारिश पर ब्रेक लगा है, 29-30 अगस्त से फिर स्ट्रॉन्ग सिस्टम बनेगा और जोरदार बारिश की शुरुआत होगी.
मध्य प्रदेश में सोमवार को कई जगहों पर भारी बारिश देखी गई. नदी नाले अभी भी उफान पर हैं. आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है, फिलहाल बारिश पर ब्रेक लगने से लोगों को राहत मिलेगी. बता दें कि आज भोपाल, विदिशा समेत कई जिलों में धूप खिलेगी.
ये भी पढ़ें: VIDEO: उफनती नदी पार करते हुए तेज बहाव में बहा युवक, संकटमोचक बन पहुंची SDRF की टीम, ऐसे किया रेस्क्यू