नरोत्तम मिश्रा: बिहार के शिक्षा मंत्री का बयान समाज को तोड़ने वाला !
MP Political News: बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के रामचरितमानस को लेकर दिए गए बयान की वजह से मध्यप्रदेश की राजनीति में भी हलचल मच गई है. मप्र के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल में मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार के शिक्षा मंत्री का बयान समाज को तोड़ने वाला है. उन्होंने रामचरितमानस […]
ADVERTISEMENT

MP Political News: बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के रामचरितमानस को लेकर दिए गए बयान की वजह से मध्यप्रदेश की राजनीति में भी हलचल मच गई है. मप्र के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल में मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार के शिक्षा मंत्री का बयान समाज को तोड़ने वाला है. उन्होंने रामचरितमानस की गलत व्याख्या की है, जो बहुत गलत है.
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बिहार में जब शिक्षक भर्ती को लेकर युवाओं पर लाठीचार्ज किया जा रहा था, तब वे चुप थे. मंदिर तोड़े जा रहे थे तो वे चुप थे. जब बिहार में जहरीली शराब से लोगों की मौतें हुई, तब भी शिक्षा मंत्री के मुंह से एक शब्द नहीं निकला था. लेकिन बात जब समाज तोड़ने की आई तो उनकी तरफ से इस तरह का बयान सामने आया.मैं इसको अच्छा नहीं मानता हूं
बिहार के शिक्षा मंत्री ने क्या दिया था बयान
यह भी पढ़ें...
बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने ‘रामचरितमानस’ को नफरत फैलाने वाला ग्रंथ बताया था. नालंदा ओपन विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में छात्रों को उन्होंने रामचरितमानस को समाज को बांटने वाला ग्रंथ कहा. उनके इस बयान के सामने आने के बाद बड़े पैमाने पर देशभर में उनका विरोध शुरू हो गया.