नरोत्तम मिश्रा का जीतू पटवारी पर पलटवार, बोले ‘वे खुद कमलनाथ और नेता प्रतिपक्ष से आगे निकलना चाहते हैं’
MP POLITICAL NEWS: मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस खुद अंतर्कलह से जूझ रही है. जीतू पटवारी अति महत्वाकांक्षी व्यक्ति है. वे चाहते हैं कि उनका कद कांग्रेस में उनके नेता और पीसीसी चीफ कमलाथ से भी ऊंचा हो जाए. वे खुद […]
ADVERTISEMENT
MP POLITICAL NEWS: मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस खुद अंतर्कलह से जूझ रही है. जीतू पटवारी अति महत्वाकांक्षी व्यक्ति है. वे चाहते हैं कि उनका कद कांग्रेस में उनके नेता और पीसीसी चीफ कमलाथ से भी ऊंचा हो जाए. वे खुद को नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह से भी आगे ले जाना चाहते हैं. इसी कारण वे खुद अपनी पार्टी में अलग-थलग पड़ गए हैं. अविश्वास प्रस्ताव के लिए नेता प्रतिपक्ष की हालत दयनीय कर दी. बुला-बुलाकर प्रस्ताव पर विधायकों के हस्ताक्षर करवाते दिखे तो भी पूरे विधायकों ने हस्ताक्षर नहीं किए. आधे ही विधायकों ने उनके अविश्वास प्रस्ताव पर साइन किए और कमलनाथ खुद इस प्रस्ताव के पेश होने के दौरान विधानसभा से गायब रहे.
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ये सभी घटनाक्रम जाहिर करते हैं कि कांग्रेस के अंदर गुटबाजी चरम पर है और जीतू पटवारी को लेकर कांग्रेस विधायक एकमत नहीं हैं. जीतू पटवारी ने विधानसभा में जो आरोप लगाए सरकार पर, उनको पटल पर नहीं रखा और पटल पर जो कुछ भी रखा, वह उनके आरोपों से भिन्न तथ्य थे. जाहिर तौर पर जीतू पटवारी का आचरण संसदीय मर्यादाओं के अनुकूल नहीं था. सही मायने में बताएं तो उनका अविश्वास प्रस्ताव ही गलत है.
नरोत्तम मिश्रा ने आरोप लगाए कि कांग्रेस पार्टी के अंदर पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव और वरिष्ठ नेता अजय सिंह लगातार उपेक्षा का शिकार हो रहे हैं. जीतू पटवारी अपनी पार्टी के अंदर गुटबाजी को देखें. बीजेपी पर उंगली ना उठाएं.
ADVERTISEMENT
जीतू पटवारी ने क्या लगाए थे आरोप?
जीतू पटवारी ने कहा था कि ‘गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ अंदर ही अंदर राजनीतिक लड़ाई छेड़ रखी है. दोनों के बीच पार्टी के अंदर राजनीतिक खींचतान चल रही है. उसी का नतीजा है कि उन्होंने विधानसभा के अंदर इस विवाद को हवा दी. इन दोनों की लड़ाई के चक्कर में ही मेरा विधानसभा से निलंबन हुआ और इन दोनों के कारण ही विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम ने निष्पक्ष तरीके से दायित्वों का निर्वहन न करते हुए एक बीजेपी कार्यकर्ता की तरह काम किया’. जीतू पटवारी ने कहा कि ’13 या 14 मार्च को कांग्रेस बड़े पैमाने पर इस मुद्दे को लेकर आंदोलन करने सड़कों पर उतरेगी. अंतिम निर्णय पीसीसी चीफ कमलनाथ ही करेंगे’.
ADVERTISEMENT
जीतू पटवारी के आरोपों पर बोले नरोत्तम- शिवराज ही हमारे नेता हैं
जीतू पटवारी के आरोपों पर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ही हमारे नेता हैं. हम सभी उनके ही नेतृत्व में काम कर रहे हैं. जीतू पटवारी अपना देखें. कमलनाथ रोज ट्वीट करते हैं लेकिन जीतू पटवारी के मुद्दे पर उनकी चिड़िया यानी ट्वीट गायब थी.
ADVERTISEMENT
इनपुट: रवीशपाल सिंह, इजहार हसन खान की रिपोर्ट.
ADVERTISEMENT