MP सरकार को नए Video से घेरने वाली नेहा राठौर ने कहा- मैं धमकियों से नहीं डरने वाली
Neha Singh Rathore: ‘यूपी में का बा’ से चर्चा में आई प्रसिद्ध लोक गायिका नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) ने अब एमपी सरकार (MP Govt) के खिलाफ ‘एमपी में का बा पार्ट 2’ पेश किया है. MP Tak के साथ की गई बातचीत में उन्होंने बताया कि उन्होंने एमपी सरकार की कमियों को प्रकट […]
ADVERTISEMENT

Neha Singh Rathore: ‘यूपी में का बा’ से चर्चा में आई प्रसिद्ध लोक गायिका नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) ने अब एमपी सरकार (MP Govt) के खिलाफ ‘एमपी में का बा पार्ट 2’ पेश किया है. MP Tak के साथ की गई बातचीत में उन्होंने बताया कि उन्होंने एमपी सरकार की कमियों को प्रकट किया है. विधानसभा चुनाव से पहले नेहा के वीडियो शिवराज सरकार की मुश्किलें बढ़ा सकती है. नेहा सिंह राठौर ने जब इसका पहला पार्ट जारी किया था तो मध्य प्रदेश में 4 एफआईआर दर्ज की गई हैं. इसके बावजूद भी उन्होंने एमपी में का बा पार्ट 2 बनाकर वीडियाे जारी कर दिया है. उन्होंने कहा कि चाहे वह यूपी हो या फिर राजस्थान.
नेहा सिंह राठौर ने बताया कि एमपी सरकार में चार एफआईआर दर्ज किया गया है, लेकिन आगे भी मैं ऐसे वीडियो बनाती रहूंगी इसके साथ यूपी हो या राजस्थान सब जगह वीडियो बनाऊंगी, मैं किसी पार्टी के लिए काम नहीं करती हूं. मैं कलाकार हूं. मैंने जब बंगाल में वीडियो बनाया तब किसी ने नहीं कहा तो अब क्यों?
नेहा ने कहा- धमकियों और FIR से डरने वाली नहीं हूं. सब जगह मैंने काबा किया है और आगे भी करती रहूंगी. मुझे किसी सरकार से डर नहीं लगता है और यूपी सरकार पर आगे क्या करना है. वह भी होगा, मैं रुकने वाली नहीं हूं. ऐसे में हो सकता चुनाव से पहले मैं कुछ बनाऊं. मेरे ऊपर सरकार ने कानूनी नहीं बल्कि गैर कानूनी नोटिस भेजा है जो कि ख़तम हो गया है.
50 फीसदी कमीशन केस में नेहा ने किया एमपी में का बा पार्ट 2
नेहा सिंह राठौर ने ‘एमपी में का बा पार्ट 2’ किया, जिसका फायदा कांग्रेस पार्टी को मिलता दिख रहा है. एमपी में ‘कमीशन खोरी’ के मुद्दे को नेहा राठौर ने उठाया है. वे अपने वीडियो में मध्य प्रदेश सरकार की तरफ़ से उठाए गए मुद्दों को उजागर करने का प्रयास कर रहीं हैं. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक वीडियो ट्वीट करके कहा कि ‘मध्य प्रदेश की कहानी, लोकगीत की जुबानी’.
यह भी पढ़ें...
नेहा पर एमपी में 4 जगह हुई थी एफआईआर
बता दें कि नेहा राठौर ने इससे पहले भी ‘एमपी में का बा’ लेकर आई थीं, जिसमें उन्होंने जमकर सुर्खियांं बटोरी थीं और इस पर उनके खिलाफ एफआईआर भी हुई थी, उन्होंने एमपी तक से बातचीत से पहले पार्ट में नेहा के गीत ने जमकर सुर्खियां बटोरी थीं और कई शहरों में उन पर एफआईआर दर्ज कराई गई थी. हालांकि इससे नेहा राठौर डरी नहीं और अब फिर से शिवराज सरकार पर हमला बोला है. इसमें उन्होंने कमीशन खोर सरकार बा, भ्रष्टाचार के महोत्सव बा और अन्य मुद्दों पर शिवराज सरकार को घेरा है.