फीस लेकर घर से भागी रायसेन की निकिता लोधी, पंजाब में ड्राइवर से कर ली शादी
निकिता लोधी, जो 10 दिन से लापता थी, पंजाब के संगरूर में अपने प्रेमी मनीष से शादी करते हुए मिली। पुलिस ने तीन राज्यों में तलाश की, लेकिन निकिता खुद अपनी मर्जी से घर छोड़कर गई थी.
ADVERTISEMENT

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के गैरतगंज की रहने वाली 21 साल की निकिता लोधी पिछले 10 दिनों से लापता थी. अपनी बेटी के गायब होने पर परेशान परिवार ने एफआईआर दर्ज कराई और पुलिस ने भी उसे ढ़ूढ़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
निकिता को ढ़ूढ़ने के लिए पुलिस ने हैदराबाद, महाराष्ट्र और पंजाब तक टीमें भेजी. हर जगह निकिता की तलाश हुई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल रहा था.
फिर एक बड़ी खबर आई कि निकिता की आखिरी लोकेशन पंजाब के संगरूर में मिली है. इस सुराग के मिलने के साथ ही एमपी पुलिस ने फौरन पंजाब पुलिस से संपर्क किया और दोनों की मदद से निकिता को ढूंढ निकाला गया.
यह भी पढ़ें...
जब मामले की जांच की गई तो पता चला कि निकिता अपने प्रेमी मनीष के साथ शादी कर चुकी है. मनीष पंजाब का ही रहने वाला है और हर साल रायसेन हार्वेस्टर लेकर आता था और फसलों की कटाई करता था.
निकिता और मनीष की मुलाकात भी इसी दौरान निकिता हुई और धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई.
कॉलेज की फीस भरने का दिया बहाना
18 अगस्त को निकिता ने अपने घरवालों से कहा कि वह कॉलेज की फीस भरने जा रही है, लेकिन इसके बाद वो वापस नहीं लौटी. वहीं परिवार वालों ने काफी खोजबीन की, रिश्तेदारों से लेकर हर जगह पता किया, बावजूद इसके जब बेटी नहीं मिली तो उन्होंने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई.
पुलिस ने जब निकिता की कॉल डिटेल और सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तो मनीष से उसकी लगातार बात होने की जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस ने जांच तेज हुई और आखिरकार मामला सुलझ गया.
हालांकि इस मामले में निकिता ने खुद पुलिस को बता दिया है कि उसने भागकर शादी करने फैसले खुद अपनी मर्जी से लिया था और दोनों ने आपसी सहमति से शादी कर ली है. पुलिस ने निकिता और मनीष के परिजनों को भी इसकी जानकारी दे दी है.
फिलहाल, रायसेन पुलिस निकिता को वापस ला रही है. पूरे इलाके में ये मामला चर्चा का विषय बन गया है, जहां एक तरफ परिवार और पुलिस परेशान थे, वहीं निकिता ने प्यार में ऐसा कदम उठाया कि सब हैरान रह गए.
ये भी पढ़ें: Weather Update: MP में भारी बारिश की चेतावनी जारी, इन जिलों में दिखेगा सबसे ज्यादा असर!