Ujjain: बीजेपी नेता की मौत पर गरमाई सियासत, जीतू पटवारी ने सीएम मोहन यादव पर लगाए गंभीर आरोप

एमपी तक

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सीएम मोहन यादव पर हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि मोहन यादव ने अपराध के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

ADVERTISEMENT

politics news, Mohan yadav, Mohan yadav Vs Jitu Patwari, jitu Patwari, Murder In Ujjain, Ujjain News, Double Murder, MP News, Madhya Pradesh News, MP Crime News, Crime News, BJP Leader,
politics news, Mohan yadav, Mohan yadav Vs Jitu Patwari, jitu Patwari, Murder In Ujjain, Ujjain News, Double Murder, MP News, Madhya Pradesh News, MP Crime News, Crime News, BJP Leader,
social share
google news

Ujjain News: उज्जैन में मूर्ति विवाद पर बवाल और फिर बीजेपी नेता की हत्या के मामले पर सियासत गरमाई हुई है. सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav)  के गृह जिले में लगातार सामने आ रही इन घटनाओं पर कांग्रेस (Congress) उन्हें घेर रही है. पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamalnath) के बाद अब पीसीसी चीफ जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने सीएम मोहन यादव पर हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि मोहन यादव ने अपराध के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

नए सीएम ने तोड़ा अपराधों का रिकॉर्ड- पटवारी

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि एक दिन पहले उज्जैन के माकड़ोन में सरदार पटेल की मूर्ति पर हमला हुआ. उससे पहले उज्जैन में कई आपराधिक घटनाएं हुईं. प्रदेश में अपराध का बोलबाला है. शिवराज जी ने भी करप्शन का सारा रिकॉर्ड तोड़ दिया. हमारे नए मुख्यमंत्री मोहन यादव जी ने करप्शन के साथ अपराधों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

अपराधों को कंट्रोल करे सरकार

जीतू पटवारी ने हमला करते हुए कहा कि मोहन यादव खुद मुख्यमंत्री भी हैं और गृहमंत्री भी हैं. वे धार्मिक बातें करते हैं, लेकिन सब धर्मों का मूल है सामाजिक भलाई और मानवता की रक्षा करना. मैं मानता हूं कि मध्य प्रदेश के हालात दयनीय हैं, अपराध के मामले में. मध्य प्रदेश की जनता संकट में है. बलात्कार हो, हत्याएं हों, सामाजिक झड़प हों और महापुरुषों को मूर्तियों पर हमला, हर तरह का अपराध यहां है. जीतू पटवारी ने कहा कि सरकार अपराधों को कंट्रोल करे.

यह भी पढ़ें...

सीएम के एक्शन का रिएक्शन- जीतू पटवारी

जीतू पटवारी ने सीएम मोहन यादव के अधिकारियों को ताबड़तोड़ सस्पेंड करने के एक्शन पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि एक के बाद एक अधिकारियों को सस्पेंड किया गया, लेकिन मुख्यमंत्री के किए गए एक्शन का रिएक्शन हुआ है. इसका मतलब है कि मुख्यमंत्री के किसी एक्शन से अफसरशाही डरती नहीं है. जीतू पटवारी ने कहा कि आप मुंह चलाते हो रोज, कलम कब चलाओगे.

शिवराज-मोहन के बीच राजनीतिक द्वंद

जीतू पटवारी ने मोहन यादव द्वारा मध्य प्रदेश गान के सम्मान के खड़े होने के रिवाज को बदलने पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के इस फैसले को बदलने को गलत ठहराया. पटवारी ने तंज कसते हुए कहा कि आपके आपसी राजनीतिक द्वंद से मध्य प्रदेश के हितों का कुठाराघात क्यों हो रहा है.

ये भी पढ़ें: CM मोहन यादव से नहीं संभल रहा गृह जिला? माकड़ोन के बवाल के बाद BJP नेता का पत्नी समेत मर्डर

    follow on google news
    follow on whatsapp