रीवा में दर्दनाक हादसा: मौत बनकर दौड़े डंफर ने 5 युवकों को कुचला; 4 की मौत, सड़क पर बवाल

विजय कुमार

Rewa Tragic Accident: मध्य प्रदेश के रीवा शहर में मौत बनकर सड़क पर दौड़ रहे एक डंफर ने मोटर साइकल सवार 5 युवकों को कुचल दिया. जिसमें एक ही परिवार के 4 युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि 1 युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. 

ADVERTISEMENT

मध्य प्रदेश के रीवा में एक डंपर ने पांच युवकों को कुचल दिया.
मध्य प्रदेश के रीवा में एक डंपर ने पांच युवकों को कुचल दिया.
social share
google news

Rewa Tragic Accident: मध्य प्रदेश के रीवा शहर में मौत बनकर सड़क पर दौड़ रहे एक डंफर ने मोटर साइकल सवार 5 युवकों को कुचल दिया. जिसमें एक ही परिवार के 4 युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि 1 युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. इसे इलाज के लिए संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद आाक्रोशित परिजनों ने सड़क पर जाम लगा दिया और जमकर बवाल काटा. 

घटना शहर से 10 किमी दूर रीवा-सेमरिया मार्ग चोरहटा थाना के मरहा गांव की है. जहां गांव में हुए भीषण सड़क हादसे में 4 युवकों की घटना स्थल पर मौत हो गई है. जबकि एक युवक गंभीर रूप से हो गया है. इसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि ये सभी युवक एक ही मोटर सायकल में सवार होकर सड़क से गुजर रहे थे. तभी तेज रफ़्तार में आ रहे डंपर ने ठोकर मार दी. इस दुर्घटना में एक परिवार के 4 चचेरे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई. 

गांव के चौराहे पर गपशप करने के बाद ये सभी युवक एक ही मोटर सायकल में सवार होकर घर जा रहे थे. तभी अवैध मिट्टी से लोड आए डंफर ने युवकों को रौंद डाला. जिससे युवकों का शव बुरी तरह से क्षतविक्षत हो गया और मौके पर ही मौत हो गई.

यह भी पढ़ें...

मोटर साइकिल से जा रहे 5 युवकों को डंपर ने रौंदा

हादसे को लेकर चोरहटा थाना प्रभारी आशीष मिश्र ने बताया कि एक ही मोटर सायकल में सवार होकर 5 युवक घर जा रहे थे. घटना में 4 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि एक युवक घायल हुआ है. घायल युवक का संजय गांधी स्मृति हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. ये सभी मृतक जेरूका गांव के रहने वाले हैं. इसमें चार युवक एक ही परिवार के हैं, जबकि एक युवक पड़ोसी है. मृतकों में शिव बहादुर साकेत, आशीष साकेत, सागर साकेत और आशिक साकेत हैं. जबकि शनि साकेत गंभीर रूप से घायल हुआ है.

महाकुंभ जा रही श्रद्धालुओं से भरी तेज रफ्तार कार कैमूर घाट पर पलटी, 20-25 साल के 4 दोस्तों की दर्दनाक मौत

घटना से बौखलाए परिजनों ने अवैध उत्खनन का मुद्दा उठाते हुए मौके पर जाम लगा दिया है. इनका आरोप है कि अवैध उत्खनन के चलते सड़क में डफर तेज रफ्तार में दौड़ते ही जिससे दुर्घटना हुई है. मौके पर पुलिस और प्रशासन का अमला स्थानीय लोगों को समझाइश देने में जुटा हुआ है, लेकिन स्थानीय मानने के लिए तैयार नहीं है. वह डंफर चालक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

महाकुंभ से लौटते हुए ड्राइवर को आई झपकी, हो गया बड़ा हादसा; 10 फीट गहरी खाई में गिरी कार

    follow on google news
    follow on whatsapp