BJP से लड़ाई को तैयार पूर्व CM शिवराज के बेटे कार्तिकेय को मिल गया कांग्रेस का साथ?
कार्तिकेय सिंह चौहान ने बीजेपी को चुनौती देते हुए नजर आए थे. कार्तिकेय ने बयान दिया था कि अगर उन्हें पार्टी से भी लड़ना पड़े तो वे लड़ने को तैयार हैं.
ADVERTISEMENT

Karthikeya Chauhan: पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद से लगातार सुर्खियों में हैं. हाल ही में उनके बेटे कार्तिकेय चौहान का वीडियो वायरल हुआ था, जिसने राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी थी. कार्तिकेय बीजेपी (BJP) को चुनौती देते हुए नजर आए थे. उन्होंने बयान दिया था कि अगर उन्हें पार्टी से भी लड़ना पड़े तो वे लड़ने को तैयार हैं. अब कांग्रेस कार्तिकेय के समर्थन में उतरी है. मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने कार्तिकेय के बयान की जमकर तारीफ की, वहीं शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा.
कार्तिकेय सिंह चौहान ने सीहोर के भैरूंदा में बयान देते हुए कहा था कि हमारी सरकार सत्ता में है, इसलिए मैं आपको आश्वासन देता हूं कि सभी वादे पूरे किए जाएंगे. अगर कोई बाधा आती है, तो मैं आपसे वादा करता हूं कि मैं पीछे नहीं हटूंगा और जरूरत पड़ने पर लड़ना पड़ा तो मैं पीछे नहीं हटूंगा.
केके मिश्रा ने शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए और कार्तिकेय की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि आप में सच को सच कहने का साहस है, जिसमें इसका अभाव है, मेरी निगाह में उसकी मर्दानगी संदेहास्पद है….!!. केके मिश्रा के इस बयान के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.
*बेटे @ks_chauhan23 आप मेरे पुत्रवत् हैं,मैंने पूर्व में भी आपके अच्छे विचारों की सार्वजनिक और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्रशंसा की है।आज के वीडियो को भी सुनने के बाद अभिभूत हूँ, रोक नहीं पाया। लिहाज़ा,तारीफ़ करने में कंजूसी क्यों*…..??
*यह इसलिए नहीं कि आप माननीय… pic.twitter.com/F63p8LB3Ag
— KK Mishra (@KKMishraINC) January 13, 2024
यह भी पढ़ें...
लड़ना पड़ा तो उसके लिए भी कार्तिकेय तैयार है
कार्तिकेय सिंह चौहान विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होने के लिए सीहोर जिले के भैरूंदा पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बयान देते हुए कहा कि, “मैं नेता नही हूं. मेरा राजनीति में आने का कोई मन नहीं है. इसके बाद भी आप लोग मुझे इज्जत सम्मान देते है, कुर्ता पहनकर जरूर आपके बीच इसलिए आया हूं. वोट मांगने मैं आया था, लेकिन पिताजी मुख्यमंत्री नहीं रहे और ऐसे में मैं आपके बीच नहीं आऊं तो मैं रात को चैन की नींद नहीं सो सकूंगा. आपसे उस समय जो वादा किया था उसे निभाने में आया हूं, और उसे निभाने के लिए किसी भी हद तक भी जा सकता हूं. पहले तो लड़ने की आवश्यकता नहीं, क्योंकि अपनी सरकार है. लेकिन लड़ना पड़ा तो उसके लिए भी कार्तिकेय तैयार है.
ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के बेटे ने दिया सरकार को हिला देने वाला बयान