दूसरी पत्नी ने पति से कहा- या तो मैं रहूंगी या तुम्हारा बेटा, फिर हुआ रूह कंपा देने वाला यह काम
Indore News: इंदौर के तेजाजी नगर क्षेत्र थाना क्षेत्र के लिंबोदी में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां पिता ने अपने ही 7 साल के बेटे के साथ पहले तो मारपीट की, बाद में गला घोंट कर मौत के घाट उतार दिया. किसी को भी इस मामले की भनक तक नहीं लगी, […]
ADVERTISEMENT
Indore News: इंदौर के तेजाजी नगर क्षेत्र थाना क्षेत्र के लिंबोदी में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां पिता ने अपने ही 7 साल के बेटे के साथ पहले तो मारपीट की, बाद में गला घोंट कर मौत के घाट उतार दिया. किसी को भी इस मामले की भनक तक नहीं लगी, और आरोपी बच्चे को मारने के बाद मौके से फरार हो गया. सोमवार सुबह सबसे पहले दादी ने बच्चे को अचेत अवस्था में देखा. जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हो सका.
जानकारी के मुताबिक आरोपी का नाम शशिपाल मुंडे है. परिजनों ने बताया जिसकी दो बार शादी हुई थी. दूसरी पत्नी मासूम प्रतीक को पसंद नहीं करती थी. और आए दिन प्रतीक को परेशान और उसी को लेकर झगड़ा किया करती थी. बस इसी कारण ही बच्चा हमेशा अपनी दादी के साथ ही रहता था. सुबह जब बच्चे की दादी कमरें में पहुंची तो प्रतीक अचेत पड़ा हुआ था. उसके गले और मुंह पर मारपीट के निशान भी थे.
यह देख दादी चीख निकल पड़ी. दादी की आवाज सुनकर परिवार और आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. तुरंत मासूम को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसकी मौत की पुष्टी कर दी.
ADVERTISEMENT
परिवारजनों ने बताया पिता ही है हत्यारा
मासूम के बड़े पापा और आरोपी के बड़े भाइ ने बताया कि उसके पापा ने ही प्रतीक को मारा है. हम घर मे सो रहे थे. उसकी दूसरी बीबी से झगड़े का मामला है. आए दिन दोनों के बीच झगड़ा हुआ करता था. उसी ने बच्चे की हत्या की है, और हत्या के बाद फरार हो गया है. हमने पुलिस को सूचना दे दी है. आगे की कार्रवाई पुलिस ही करेगी.
ये भी पढ़ें: बेटी का शव ले जाने के लिए लाचार पिता ने पहले सबसे लगाई गुहार, फिर कलेक्टर ने ऐसे की मदद
ADVERTISEMENT
पत्नी की एक ही शर्त बेटे को छोड़ दो
पुलिस को परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि शशिकांड की पहली पत्नी की मौत होने के बाद उसने दूसरी शादी कर ली थी. दूसरी पत्नी उसी के साथ रह रही थी. वह आए दिन उस पर दबाव बना रही थी, कि वह बेटे प्रतीक को छोड़ दे. दोनों के बीच इस को लेकर लेकर झगड़े भी हुआ करते थे. आए दिन हो रहे झगड़ों की वजह से प्रतीक पर भी बुरा असर पड़ रहा था. कुछ दिन पहले ही पत्नी शशिकांत को छोड़कर मायके चली गई थी. पायल की एक ही शर्त थी कि पहले प्रतीक को छोड़ो तभी मैं घर बापस आऊंगी. रविवार को भी दोनों के बीच इसी बात को लेकर बहस हुई थी. जिसके बाद मासूम पिता के साथ सोने चला गया. लेकिन पिता ने गुस्से में आकर पहले तो अपने बेटे के साथ जमकर मारपीट की. उसके बाद गला दबाकर हत्या कर दी और फरार हो गया.
ADVERTISEMENT
हत्यारे पिता की तलाश में जुटी पुलिस
एक सात साल के बच्चे की मौत हुई है उसकी बाड़ी पर चोट के निशान है परिजनों ने कहा है कि उसके पिता ने उसे मारा है. हम जांच कर रहे है जांच अधिकारी एनएस तंवर के मुताबिक घटना की जानकारी अस्पताल से मिली थी. जिसके आधार पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. शव के परीक्षण से जानकारी मिली है, कि बच्चे के साथ दुर्व्यवहार मारपीट हुई है. जिसके कारण संभवत उसकी मौत हो चुकी है. बच्चे के गले पर निशान हैं. पुलिस ने आरोपी पिता शशिपाल मुंडे को तलाशने के लिए टीम गठित कर रवाना कर दी गई है. आरोपी की जल्द ही गिरफ्तारी कर मामले में खुलासा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: सब्जी की खेती करते थे पिता, ऐसी है काली कमाई वाली इंजीनियर के फर्श से अर्श तक पहुंचने की कहानी
ADVERTISEMENT