पंचायत सीईओ और उपाध्यक्ष के बीच जमकर हुई तकरार, CEO के छलके आंसू; पुलिस में की शिकायत

हेमंत शर्मा

MP News: भिंड में जनपद पंचायत में गुरुवार को उस वक्त जमकर हंगामा हो गया, जब जनपद पंचायत सीईओ के चैंबर में उपाध्यक्ष अपने समर्थकों के साथ प्रवेश कर गए. सीईओ और उपाध्यक्ष के बीच जमकर तकरार हुई. हंगामे के बाद उपाध्यक्ष ने सीईओ पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए, तो वहीं सीईओ ने उपाध्यक्ष पर […]

ADVERTISEMENT

There was a fierce dispute between Panchayat CEO and Vice President tears of CEO police complaint
There was a fierce dispute between Panchayat CEO and Vice President tears of CEO police complaint
social share
google news

MP News: भिंड में जनपद पंचायत में गुरुवार को उस वक्त जमकर हंगामा हो गया, जब जनपद पंचायत सीईओ के चैंबर में उपाध्यक्ष अपने समर्थकों के साथ प्रवेश कर गए. सीईओ और उपाध्यक्ष के बीच जमकर तकरार हुई. हंगामे के बाद उपाध्यक्ष ने सीईओ पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए, तो वहीं सीईओ ने उपाध्यक्ष पर अभद्रता करने और धमकी देने का आरोप लगाया. इस मामले में सीईओ ने भिंड एसपी से लिखित में शिकायत की है.

दरअसल गुरुवार को भिंड जनपद पंचायत की सीईओ सुनीता शर्मा अपने चैंबर में बैठी हुई थी, तभी वहां जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष शिवांकर सिंह भदोरिया अपने समर्थकों के साथ पहुंच गए. शिवांकर भदोरिया अपने समर्थकों को लेकर जनपद पंचायत सीईओ के चैंबर में प्रवेश कर गए. यहां दोनों के बीच जमकर तकरार हुई. चैंबर से बाहर निकलने के बाद उपाध्यक्ष ने मीडिया के सामने जनपद पंचायत में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. 

उपाध्यक्ष ने कहा कि जनपद पंचायत में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है. सीईओ अपनी मनमानी कर रही हैं और गरीब की कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है. हालांकि इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए जनपद पंचायत सीईओ सुनीता शर्मा ने कहा कि उन पर लगाए गए आरोप पूरी तरह झूठे हैं. जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष अपने मनमाने तरीके से काम करवाना चाहते हैं. वे चाहते हैं कि मैं उनके हिसाब से ही काम करूं. मीडिया के सामने आने पर आंसू छलक आए.

यह भी पढ़ें...

सीईओ ने उपाध्यक्ष पर लगाया जान से मारने का आरोप
जनपद पंचायत की सीईओ सुनीता शर्मा ने उपाध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि उपाध्यक्ष ने न केवल उनके साथ अभद्रता की बल्कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी. सीईओ ने इस बात की लिखित शिकायत भिंड एसपी शैलेंद्र सिंह से भी की है. इस मामले में डीएसपी अरविंद शाह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सीईओ की तरफ से शिकायती आवेदन आया है. मामले की जांच के लिए सीएसपी को आवेदन भेज दिया गया है जांच के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: मुरैना में सरकारी स्कूल शिक्षक को परिसर में घुसकर मारी गोली, ग्वालियर में मौत से लड़ रहा है टीचर

    follow on google news
    follow on whatsapp