‘मदिरा प्रदेश’ को लेकर बरपा हंगामा, कमलनाथ ने ट्वीट कर फिर कहा- आपकी नीति स्पष्ट… ‘राशन महंगा, सस्ती दारू’

इज़हार हसन खान

ADVERTISEMENT

MP Elections 2023 CM Shivraj singh chauhan 11 wrongdoings Kamal Nath Rahul Gandhi
MP Elections 2023 CM Shivraj singh chauhan 11 wrongdoings Kamal Nath Rahul Gandhi
social share
google news

MP News: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान एमपी मतलब ‘मदिरा प्रदेश’ को लेकर हंगामा बरपा हुआ है. जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने इस बयान पर पलटवार करते हुए, इसे मध्य प्रदेश की जनता का अपमान बताया और कमलनाथ से माफी मांगने की बात कही. वहीं, अब कमलनाथ ने ट्वीट कर इसका जवाब दिया है. उन्होंने लिखा- ‘आपकी सरकार ने देसी मदिरा और विदेशी मदिरा की संयुक्त दुकान खोलकर मध्यप्रदेश में शराब की दुकानों की संख्या करीब दोगुनी बढ़ा दी है. आप की नीति स्पष्ट है राशन महंगा और सस्ती दारू. घर-घर दारू पहुंचाने की अपनी नीति के लिए आप मध्य प्रदेश की जनता से माफी मांगिये.’

कमलनाथ ने दूसरे ट्वीट में कहा- ‘आपने मदिरा प्रदेश शब्द को लेकर आपत्ति की है, लेकिन यह शब्द तो आपने ही मध्यप्रदेश के लिए उपयोग में लाया था. आप तो मदिरा प्रदेश के लिए पूरा अभियान चला रहे थे. दिमाग पर जोर डालिए, सब याद आ जाएगा. शिवराज जी आप जबरदस्त मतिभ्रम का शिकार हो गए हैं.’ कमलनाथ ने इसके बाद आखिरी ट्वीट में सवाल पूछने की याद दिलाते हुए कहा- पहले आपने कहा था कि आप रोज वचन पत्र के बारे में एक झूठा सवाल पूछेंगे.’

‘लेकिन आप कभी सवाल पूछते हैं और कभी भूल जाते हैं. आज आपने जो सवाल पूछा है, उसका वचन पत्र से कोई संबंध नहीं है. इसका मतलब है कि कांग्रेस के बाकी वचन पत्र से आप पूरी तरह संतुष्ट हैं.’

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: कमलनाथ के ‘मदिरा प्रदेश’ के बयान पर मची रार; शिवराज का पलटवार, लगाया ये बड़ा आरोप

सीएम शिवराज ने जताई आपत्ति
बता दें कि कमलनाथ द्वारा मध्य प्रदेश को ‘मदिरा प्रदेश’ कहने पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कड़ी आपत्ति जताई थी. उन्होंने कहा था, ‘कमलनाथ लगातार मध्य प्रदेश का अपमान कर रहे हैं. उनको मध्यप्रदेश की धरती से लगाव नहीं है. उन्हें इस माटी से लगाव नहीं है. वह कह रहे हैं एमपी का मतलब मदिरा प्रदेश. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसे मध्य प्रदेश की 8.50 करोड़ जनता का अपमान बताया था. शिवराज ने कहा कि प्रदेश की जनता आपको माफ नहीं करेगी.’

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: मदिरा प्रदेश के बयान पर हंगामा; अब कमलनाथ बोले- मैं क्या, ये तो उमा भारती कह रही हैं..?

ADVERTISEMENT

इधर, सीएम शिवराज के इस बयान के बाद कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने सीएम शिवराज सिंह चौहान का एक पुराना ट्वीट शेयर किया है. यह ट्वीट 14 जनवरी 2020 का है, जब शिवराज सिंह चौहान विपक्ष के नेता हुआ करते थे और कमलनाथ मुख्यमंत्री थे. ट्वीट में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक पोल चलाया था और एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया था. जिसमें उन्होंने प्रदेश के भांजा भांजियों से आग्रह किया था.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT